झारखंड कांग्रेस के तीन गिरफ्तार विधायकों ने खोले कई राज, अब मंत्री बदलने के मूड में आलाकमान

कोलकाता में गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के तीनों विधायकों‍ की ओर से कई राज के खुलासे किये जा रहे हैं, वहीं प्रदेश की राजनीति भी तेजी से करवट बदल रही है. कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व इस मामले को लेकर काफी गंभीर है

By Prabhat Khabar | August 2, 2022 6:51 AM

रांची: कोलकाता में झारखंड के 3 विधायकों की गिरफ्तारी के बाद राज्य का राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. तीनों विधायकों ने पुलिस की पूछताछ के दौरान कई राज खोले हैं. तो वहीं कांग्रेस आलाकमान भी इस मामले पर गंभीर है. कोलकाता कैश कांड में के बाद आला नेताओं की सोमवार को बैठक हुई़ पार्टी प्रभारी अविनाश पांडेय और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पूरे मामले से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवगत कराया है. पार्टी के आला नेता किसी भी तरह से समझौते के मूड में नहीं है.

कांग्रेस आलाकमान हेमंत सोरेन सरकार में शामिल पार्टी कोटे के मंत्रियों को बदलने के मूड में है़ पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा सत्र के बाद पार्टी इस मामले में फैसला ले सकती है. मंत्रिमंडल में शामिल दो या तीन मंत्री बदले जायेंगे़ किसी नये चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है. कांग्रेस नेतृत्व को जानकारी मिली है कि एक मंत्री भी पाला बदलने की तैयारी में थे. इसके साथ ही पार्टी के पांच विधायक संदेह के घेरे में हैं. ये लोग हाल के दिनों में चली मुहिम का हिस्सा थे. इनकी लगातार बातचीत हो रही थी.

कोलकाता पुलिस से भी मिला है इनपुट :

केंद्रीय नेतृत्व ने अपने स्तर जानकारी हासिल की है़ तीनों विधायकों के कॉल डिटेल्स और मैसेज खंगाले गये है़ं पार्टी नेतृत्व ने इस संबंध में पता लगाया है कि इनकी किस-किससे बात हुई है़ कोलकाता में कैश के साथ पकड़े गये विधायकों से पूछताछ में कई मामलों का खुलासा हुआ है़ इसमें जानकारी सामने आयी है कि एक मंत्री सहित चार विधायक संपर्क में थे़ एक महिला विधायक भी इस गुट में है

कोलकाता और असम से 50-50 कॉल आये :

कोलकाता और असम से विधायकों और उनके करीबियों के पास 50-50 कॉल आये़ पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस के आला नेताओं को है. पार्टी ने मामले की गंभीरता भांप ली है. पूरे मामले में क्रॉस वोटिंग से ही प्लॉट तैयार हो गया था. इसके बाद से कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी थी, लेकिन तबतक मामला बढ़ गया था.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version