Money Laundering Case : इडी ने की बड़ी कार्रवाई, झारखंड इस्पात की 1.20 करोड़ की संपत्ति जब्त

जांच में पाया गया था कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी दस्तावेज और गलत जानकारी के आधार पर धाधूडीह कोल ब्लॉक का आवंटन कराया और कोयला बिक्री की. इडी ने पहली बार सितंबर 2016 में कंपनी की 19.73 करोड़ रुपये तथा दूसरी बार जुलाई 2018 में 3.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. एडजुकेटिंग अथॉरिटी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इडी की कार्रवाई को सही करार दिया.

By Prabhat Khabar | February 24, 2021 7:50 AM

रांची. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने कोयला घोटाले में मनी लाउंड्रिंग के आरोपी झारखंड इस्पात की 1.20 करोड़ रुपये की संपत्ति (दो बैंकों में फिक्स डिपॉजिट) जब्त कर ली है. इडी ने कोयला घोटाले में 25 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में वर्ष 2014 में झारखंड इस्पात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

जांच में पाया गया था कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी दस्तावेज और गलत जानकारी के आधार पर धाधूडीह कोल ब्लॉक का आवंटन कराया और कोयला बिक्री की. इडी ने पहली बार सितंबर 2016 में कंपनी की 19.73 करोड़ रुपये तथा दूसरी बार जुलाई 2018 में 3.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. एडजुकेटिंग अथॉरिटी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इडी की कार्रवाई को सही करार दिया.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version