Jharkhand Breaking News LIVE: 22 जनवरी को सभी सरकारी ऑफिस में 2:30 बजे तक व सरकारी स्कूलों में रहेगी छुट्टी

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Jaya Bharti | January 21, 2024 3:43 PM

मुख्य बातें

Jharkhand Breaking News Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

22 जनवरी को सभी सरकारी ऑफिस 2: 30 बजे तक व सरकारी स्कूलों में रहेगी छुट्टी

रांची: अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को सभी सरकारी कार्यालयों को 2:30 बजे तक बंद रखने एवं सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया है.

टुंडी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

टुंडी प्रखंड के कदईया में असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, जिसे समय रहते पुलिस प्रशासन ने विफल कर दिया.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद, रांची में होगा फ्लैग मार्च

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में तैयारी चल रही है. पुलिस-प्रशासन मुस्तैद भी विधि-व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है. इसी के मद्देनजर राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में सिटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च होगा. फ्लैग मार्च रांची अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू होगा.

रांची रेल मंडल की इन ट्रेनों के समय में बदलाव

रांची रेल मंडल के मुरी-कोटशिला रेलखंड के अंतर्गत फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इसके कारण कुछ ट्रेनें कल (22 जनवरी को) देर से चलेंगी-

  • ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस ट्रेन 22/01/2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 1 घंटे 30 मिनट देर से धनबाद से खुलेगी.

  • ट्रेन संख्या 13503 बर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 22/01/2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 1 घंटे विलंब से बर्द्धमान से खुलेगी.

  • ट्रेन संख्या 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन 22/01/2024 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 30 मिनट विलंब से रांची से खुलेगी.

24 को इसीएल मुख्यालय में प्रदर्शन, 16 को देशव्यापी हड़ताल

बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक टेंपल रोड पुराना बाजार स्थित यूनियन के केंद्रीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल को कोयला उद्योग में पूरी तरह सफल बनाना है. एमडीओ व रेवन्यू शेयरिंग के खिलाफ 15 फरवरी तक लगातार कोलियरी व धौड़ा स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जायेगा. साथ ही धरना व जुलूस निकाल कर आंदोलन करना है. 24 जनवरी को इसीएल मुख्यालय सकेतोड़िया में प्रदर्शन व 12 फरवरी को निरसा गोपीनाथपुर में होने वाले आमसभा को सफल बनाया जायेगा. सभी में मुख्य वक्ता सीटू के राष्ट्रीय महामंत्री तपन सेन होंगे. मौके पर यूनियन के केंद्रीय महामंत्री अरूप चटर्जी, सुंदरलाल महतो, हरिप्रसाद पप्पू, सुरेश गुप्ता, निताइ महतो, मानस चटर्जी आनंदमयि पाल, जेके झा, रामलाल, तुलसी रवानी, शेख रहीम, निरंजन महतो, राजेंद्र पासवान, धनेश्वर पुरी, शिवकुमार सिंह, लीला चौहान, सत्यनारायण सिंह, भूषण महतो, सुभाष महतो, दुलाल बावड़ी, आशीत चटर्जी, पतित पावन माझी, बीडी गोस्वामी, प्रकाश महतो आदि मौजूद थे.

10 पदों के लिए राजधानी के आठ केंद्रों पर सिविल सेवा (बैकलॉग) पीटी आज

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) लगभग छह वर्ष बाद 10 पदों के लिए सिविल सेवा बैकलॉग प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 21 जनवरी को आयोजित कर रहा है. लगभग 3400 अभ्यर्थियों के लिए राजधानी में आठ परीक्षा केंद्र बनाये हैं. इनमें संत अन्ना गर्ल्स हाइस्कूल, संत जॉन्स हाइस्कूल, संत पॉल कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज, उर्सुलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाइस्कूल, संत पॉल हाइस्कूल, संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज और संत अलोइस इंटरमीडिएट कॉलेज शामिल हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र के लिए पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. कदाचार रहित परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जेपीएससी कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहीं प्रवेश करने से पहले अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर, फेस आइडी आदि से जांच की जायेगी. अभ्यर्थी अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड, ब्लू बॉल प्वाइंट पेन, आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये उपस्थिति पत्रक, अपना फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्र आदि लेकर आ सकते हैं. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना है. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट विलंब से पहुंचने पर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. कदाचार करने पर राज्य सरकार द्वारा बनाये गये नये परिनियम के तहत दंड का प्रावधान रखा गया है. इसमें कारावास सहित पांच लाख से 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लग सकता है. उल्लेखनीय है कि आयोग द्वारा इस नियुक्ति के लिए वर्ष 2017 में ही विज्ञापन जारी किया गया था.

इन पदों पर नियुक्ति होनी है

पुलिस उपाधीक्षक : 04

कारा अधीक्षक : 04

नियोजन पदाधिकारी : 02

कुल : 10

Next Article

Exit mobile version