Jharkhand Breaking News: पतरातू में अमन साहू के गुर्गे के साथ मुठभेड़ में एटीएस डीएसपी और दारोगा घायल
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ...
मुख्य बातें
झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बनें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
पतरातू में अमन साहू के गुर्गे के साथ मुठभेड़ में एटीएस डीएसपी और दारोगा घायल
रामगढ़ : अमन साहू गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने गई एटीएस की टीम के साथ पतरातू इलाके में मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू साव गोली लगने से घायल हो गये. बताया गया कि डीएसपी के पेट में गोली लगी है, वहीं दारोगा के पैर में गोली लगी है. दोनों को रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है. दोनों घायलों का हाल जानने कई सीनियर अधिकारी मेडिका पहुंचे हैं.
8 सूत्री मांग को लेकर रांची नगर आयुक्त से मिले निगम कर्मी के प्रतिनिधिमंडल
रांची : रांची नगर निगम के कर्मचारियों के 8 सूत्री मांगों को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल रांची नगर आयुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अपनी जायज मांगों को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया. इस पर नगर आयुक्त ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपलोगों की सभी मांगें न्यायसंगत है. इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश जारी किया है. कहा कि सभी कर्मियों को बैंकों के माध्यम से वेतन भुगतान, बसों में भाड़ा चार्ट, महिला बस में महिला कंडक्टर एवं कोई भी नोडल एजेंसी टेंडर लेगी, वो सभी पुराने कर्मचारियों की सेवा जारी रखेगी. प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई के अजय सिंह, झामुमो के महानगर के पूर्व प्रवक्ता जीत गुप्ता, यूनियन के नेता इम्तियाज अहमद खान, नीरज सिंह, सिमरन मिंज शामिल थी.
गुमला में भारतीय पुरातत्व विभाग के सहायक के साथ मारपीट, केस दर्ज
सिसई (गुमला) : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के संरक्षक सहायक सिमर कुमार ने नगर गांव निवासी दामोदर सिंह सहित दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास, बंधक बनाने, फिरौती मांगने, गोली मारने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. बताया गया कि सिमर कुमार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, रांची मंडल के संरक्षक सहायक के पद पर कार्यरत वर्तमान में नगर स्थित नवरत्नगढ़ में विभाग के आदेश पर कार्यरत हैं. 15 जुलाई की शाम करीब साढ़े चार बजे नवरत्नगढ़ में काम कर रहे मजदूरों से बात कर रहा था. इसी दौरान दामोदर सिंह अपने दो-तीन सहयोगियों के साथ नवरत्नगढ़ परिसर आया और उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट किया. अपने सहयोगियों से मिलकर मेरा मोबाइल छीन कर तोड़ दिया. इस दौरान दामोदर व उनके सहयोगियों द्वारा मुझे दो घंटे तक बंधक बना कर रखा गया. उसे जाति सूचक गाली भी दिया गया. वहीं, लेवी देने की शर्त पर उसे छोड़ा गया. सिमर कुमार ने आवेदन में दामोदर और उसके सहयोगियों से अपने जान का खतरा की आशंका जाहिर किया है.
सिमडेगा के जलडेगा में दो सगे भाईयों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सिमडेगा, रविकांत साहू : सिमडेगा जिला अंतर्गत जलडेगा थाना इलाके के मुंडुटोली गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने दो सगे भाइयों की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, गांव के दो सगे भाई 45 वर्षीय पीटर जोजो और 47 वर्षीय आशीफ जोजो पिता सबन जोजो को नवीन भेंगरा पिता कल्याण भेंगरा ने जलावन की लकड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों पीटर जोजो एवं आशीफ जोजो की मां को नवीन भेंगरा ने मार कर घायल कर दिया था. उसके बाद उसे सदर अस्पताल में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया था. जो अभी इलाजरत है. इसी बात से गुस्साए आशीफ और पीटर दोनों भाई नवीन भेंगरा के घर सोमवार को गए थे. घर के अंदर दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हुई. इसी क्रम में जलावन की लकड़ी से घर के अंदर ही दोनों भाईयों को मारकर मौत के घाट उतार दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, पंचायत की मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. वहीं, हत्या के आरोपी नवीन भेंगरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गुमला के घाघरा में तेज रफ्तार बाइक ने बच्चे को रौंदा, हुई मौत
गुमला : घाघरा थाना के गम्हरिया गांव के समीप सोमवार की शाम को तेज रफ्तार बाइक सवार ने हापामुनी निवासी योगेंद्र उरांव के छह वर्षीय पुत्र प्रिंस उरांव को धक्का मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गया. परिजनों ने गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया. जहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता जोगेंद्र उरांव ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर बच्चा कुछ सामान खरीदने गया था. तेज रफ्तार बाइक सवार ने धक्का मार दिया.
पलामू के साहित्य समाज चौक के पास जुआ खेलते नाबालिग पकड़ाया
पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के साहित्य समाज चौक से पुलिस लाइन जाने वाली रोड में निगम द्वारा निर्मित बड़ा नाली के पास पिछले एक माह से कुछ नाबालिग मनचले शाम को जुआ खेलते हुए पाए जाते थे. सोमवार की शाम स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने टीओपी-एक के प्रभारी रेवा शंकर राणा के नेतृत्व में जुआ खेल रहे नाबालिग को पकड़ा. बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. टीओपी प्रभारी ने बताया कि यह इनकी पहली गलती थी और उम्र भी कम होने के कारण चेतावनी देकर छोड़ गया है. पुलिस के इस करवाई से स्थानीय लोगों में खुशी है. मालूम हो कि इन दिनों शहर के सदर अस्पताल के एएनएम हॉस्टल के पीछे, बड़ा तालाब पार्क, आयुक्त कार्यालय, नवाटोली तालाब आदि जगह में भी शाम को मनचले इकट्ठा होकर शराब पीने और जुआ खेलने का काम करते हैं. लोगों का कहना है कि इन स्थानों पर भी पुलिस को छापामारी करना चाहिए.
गुमला में बेटे ने की पिता की हत्या
गुमला : सदर थाना से 18 किमी दूर आंजन गांव निवासी 65 वर्षीय करमा भगत की हत्या लाठी से पीट कर उसके बेटे सुकरा उरांव ने कर दी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव को गुमला सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ कर रही है. थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण बेटे ने पिता की हत्या लाठी से पीटकर कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है.
खूंटी के रनिया से दिनेश गोप का सहयोगी नीलांबर गोप गिरफ्तार
खूंटी : पीएलएफआई के सुप्रीमो रहे दिनेश गोप का खास सहयोगी नीलंबर गोप को पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार की है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, .315 बोर की दो गोली, 5.56 एमएम की 36 गोली, नगद एक लाख रुपये, हथियार बनाने में प्रयोग किया जाने वाला लेथ मशीन तथा पीएलएफआई का पर्चा और चंदा रसीद बरामद की है. तोरपा एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि नीलंबर गोप के भ्रमणशील होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एक टीम का गठन कर गिरफ्तार किया गया. नीलांबर के निशानदेही पर पुलिस ने भारी मात्रा में गोली, हथियार और हथियार बनाने में प्रयोग किया जाने वाला लेथ मशीन को बरामद किया. नीलांबर गोप पर पहले से कई मामले दर्ज है. उसके खिलाफ तोरपा, जरियागढ़, रनिया में कुल सात मामले शामिल है.
हजारीबाग के इचाक में ट्रक ने पिकअप वैन को मारी टक्कर, दर्जनों कांवरिया घायल
इचाक (हजारीबाग) : देवघर के बाबाधाम से जल चढ़ा कर लौट रहे इचाक प्रखंड अंतर्गत परासी गांव के दर्जनों कांवरिया सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. सभी का इलाज बरही एवं हजारीबाग सदर अस्पताल में हो रहा है. घायलों में कांवरिया बबन राम की स्थिति नाजुक है, जबकि लोकन प्रजापति और बडू समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है. परासी से लगभग 18 लोग बोल बम गये थे. वापस लौटने के क्रम में बरकट्ठा जीटी रोड में घटना घटी. बताया जा रहा है कि कांवरिया की सवारी गाड़ी में एलपी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सवारी गाड़ी में बैठे कांवरिये घायल हो गये.
सीएम हेमंत सोरेन से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की मुलाकात
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा की बात, आम जनों के साथ' अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया. साथ ही राज्य में चल रहे विकासात्मक कार्यों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
हीरो एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी चेन्नई-2023 का सीएम हेमंत सोरेन ने किया अनावरण
सीएम हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय परिसर में हीरो एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी चेन्नई- 2023 की प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण और "पास द बॉल ट्रॉफी टूर" अभियान को लॉन्च किया.
यूपीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम हेमंत सोरेन बेंगलुरु के लिए रवाना
विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए. सीएम ने चार्टर्ड प्लेन से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी है.
28 जुलाई से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. सत्र शुरू होने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने सत्र के संबंध में जानकारी दी है. स्पीकर ने बताया कि बैठक की तैयारियां की जा रही है. मानसून सत्र की शुरुआत 28 जुलाई से हो रही है, जो 4 अगस्त तक चलेगी. वहीं, स्पीकर ने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि यह मानसून सत्र ऐतिहासिक होगा. सभी पक्ष और विपक्ष के विधायकों से आपेक्षित सहयोग की उम्मीद है.
मांडर में सड़क पर बरामद हुआ व्यक्ति का शव
मांडर स्थित टोल प्लाजा के समीप सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिला है. घटना सुबह 8:30 की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार वह बसंत बस में सवार था. मृतक का नाम बालूमाथ मुरपा निवासी प्रेम प्रसाद बताया गया है. सूचना के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की हत्या हुई है या फिर नेचुरल डेथ ये अभी जांच का विषय है.
ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे विष्णु अग्रवाल
व्यापारी विष्णु अग्रवाल से ईडी के अधिकारी सोमवार को उपस्थित नहीं हो सकें. उन्होंने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य को बताया और जांच ऐजेंसी से समय की मांग की. बता दें कि इससे पहले वह दो बार पूछताछ के लिए हाजिर हो चुके हैं. उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीदने के आरोप हैं.
चंद्रपुरा सीटीपीएस का गेट जाम आज से
चंद्रपुरा स्थित डीवीसी के थर्मल पावर प्लांट (सीटीपीएस) का गेट जाम 17 जुलाई से हिंद मजदूर किसान पंचायत के बैनर तले किया जायेगा. इधर, प्रबंधन इस आंदोलन को लेकर अपनी तैयारियों में लगा है. प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल जो स्थिति प्लांट की है, उसमें आंदोलन कहीं से भी ठीक नहीं है. स्थानीय प्रबंधन संगठन से मांगों को लेकर बात करना चाह रहा है, मगर वह लोग तैयार नहीं हैं. प्लांट के वरीय महाप्रबंधक सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि आंदोलन से यदि प्लांट का उत्पादन बंद हुआ तो इससे झारखंड सहित अन्य राज्यों में विद्युत आपूर्ति ठप हो जायेगी. इसके लिए आंदोलनकारी जिम्मेवार होंगे.
बाबूलाल मरांडी का गावां दौरा आज
गावां. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को गावां प्रखंड की पंचायतों का दौरा करेंगे. वह पिहरा में आयोजित स्व. बलदेव साव की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में गरीबों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया जायेगा. बेंड्रों समेत अन्य गांवों में लोगों की समस्याओं सुनेंगे व गावां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इसकी जानकारी मंडल संयोजक आनंदी प्रसाद यादव ने दी.
जमीन खरीद मामले में विष्णु अग्रवाल से ईडी की पूछताछ आज
व्यापारी विष्णु अग्रवाल से ईडी के अधिकारी सोमवार को फिर पूछताछ करेंगे. ईडी ने उन्हें समन भेज कर 17 जुलाई, 2023 को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. इससे पहले वह दो बार पूछताछ के लिए हाजिर हो चुके हैं. उन पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन खरीदने के आरोप है.
झारखंड : रांची के चेशायर होम रोड में जमीन खरीद मामले में ईडी आज कारोबारी विष्णु अग्रवाल से करेगा पूछताछ
यूपीए की बैठक में हिस्सा लेने आज बेंगलुरु जायेंगे सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यूपीए घटक दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जायेंगे. कांग्रेस की ओर से यूपीए घटक दलों के आला नेताओं के लिए सोमवार को रात्रि भोज का आयोजन किया गया है. वहीं, 18 जुलाई को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपीए नेताओं की बैठक होगी. इसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी और कई क्षेत्रीय व वाम दलों सहित 24 दलों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झामुमो का प्रतिनिधित्व करेंगे. बैठक में यूपीए गठबंधन को स्वरूप देने का प्रयास होगा. इसमें राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर गठबंधन को लेकर चर्चा की जायेगी. इधर, लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए खेमा भी रणनीति बनाने के लिए 18 को दिल्ली में जुट रहा है. एनडीए की बैठक में प्रदेश से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल होंगे. 19 को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है. सर्वदलीय बैठक में समान नागरिक संंहिता(यूसीसी) के मुद्दे पर दलों की राय ली जायेगी. सर्वदलीय बैठक में भी आजसू पार्टी हिस्सा लेगी.
