Ranchi News : आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद चार जून को

बैठक कर तैयारी की समीक्षा की

By SUNIL PRASAD | June 1, 2025 11:59 PM

रांची. सिरमटोली रैंप हटाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चार जून को आदिवासी संगठनों की ओर से झारखंड बंद का आह्वान किया गया है. रविवार को केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट), कांके रोड सरना समिति सहित अन्य सरना समितियों द्वारा बंद की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. केंद्रीय सरना समिति के फूलचंद तिर्की ने कहा कि सिरमटोली रैंप हटाने के लिए आयोजित बंद में आदिवासी समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरेंगे. वहीं, कांके रोड चूड़ी बस्ती में आदिवासी बचाओ मोर्चा द्वारा आहूत बैठक में कांके सरना समिति के डब्ल्यू मुंडा ने कहा कि वर्तमान सरकार सरना कोड देने की बात करती है पर केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली के सामने रैंप हटाने को तैयार नहीं है. बैठक में अनिल मुंडा, मादी उरांव, राजेश लकड़ा, शशि मुंडा, प्रकाश टोप्पो, ललिता कच्छप सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है