Ranchi News : सात लाख का जेवर व नकदी चोरी

घर मालिक अपने गांव देवघर गये थे, चोरो ने ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया

By SUNIL PRASAD | April 3, 2025 12:23 AM

रांची. बूटी मोड़ के समीप सुखशांति नगर में रहने वाले रामेश्वर सिंह के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने सात लाख के जेवर व 40 हजार नकद की चोरी कर ली. इस संबंध में रामेश्वर सिंह ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि वह कुछ दिन के लिए अपने घर देवघर चले गये थे. वहां से लौटे, तो घटना का पता चला. ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे चोर अलमीरा से जेवर व नकदी चुरा ले गये थे.

युवती के अपहरण के आरोप में प्राथमिकी

रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगु रोड के समीप रहने वाली एक युवती के अपहरण के आरोप में मुकेश कुमार प्रजापति व अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी युवती के पिता ने सुखदेवनगर थाना में दर्ज करायी है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि मुकेश अपने सहयोगियों के साथ मेरे घर के पास पहुंचा और मेरी पुत्री को भगा ले गया. उसके बहकावे में आकर मेरी पुत्री घर से 20 हजार नकद और अपनी मां का जेवर भी ले गयी है. जब भतीजी ने मुकेश को रोकने का प्रयास किया, तो उसने उसे धक्का दे दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है