ranchi news : रांची में जानकी नवमी पर 51 कुमारी कन्याओं का पूजन करेगा मिथिला मंच

मिथिला मंच के जानकी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जानकी नवमी के अवसर पर हरमू स्थित हाइकोर्ट काॅलोनी दुर्गा मंदिर में मंगलवार को 51 कुमारी कन्याओं का पूजन होगा़

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2025 11:42 PM

रांची. मिथिला मंच के जानकी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जानकी नवमी के अवसर पर हरमू स्थित हाइकोर्ट काॅलोनी दुर्गा मंदिर में मंगलवार को 51 कुमारी कन्याओं का पूजन होहगा. कुमारी भोज भी कराया जायेगा. यह कार्यक्रम दोपहर दो बजे शुरू होगा. मंच स्थापना काल से ही जानकी नवमी पर इस तरह का आयोजन करते आ रहा है. कुमारी भोज में मैथिल व्यंजन की व्यवस्था रहेगी. इसके बाद सभी कन्याओं को खोंइछा दिया जायेगा. आयोजन के संयोजक की जिम्मेदारी निशा झा और उषा पाठक को मिली है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिला मंच के अध्यक्ष आनंद शेखर झा व महासचिव निशिकांत पाठक जुटे हुए हैं. इसको लेकर मंच कार्यालय में बैठक हुई.

मैथिल समाज आज भी अपनी परंपरा को लेकर सजग

मंच के ब्रह्मानंद झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को मां सीता के बारे में जानकारी मिलती है. मोहन जी झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन का होना यह दर्शाता है कि मैथिल समाज आज भी अपनी परंपरा को लेकर सजग है. इस अवसर पर सर्वजीत चौधरी, सुनील झा, सुजीत झा, संजीत कुमार झा, सचिंद्र मोहन झा, भुवन किशोर झा और रामकुमार झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है