रांची समेत इन 3 जिलों में आइएसबीटी निर्माण के लिए जल्द जारी होगा टेंडर, जानें क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं

रांची, धनबाद और जमशेदपुर में आइएसबीटी निर्माण के टेंडर जल्द जारी होगा, जिसके लिए डीडीपीआर तैयार हो चुका है. इसके निर्माण में लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है.

By Prabhat Khabar | December 27, 2021 10:06 AM

Inter State Bus Terminal In Jharkhand रांची : राज्य के तीन प्रमुख शहरों रांची, जमशेदपुर और धनबाद में इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. तीनों शहरों के आइएसबीटी के लिए ड्राफ्ट डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीडीपीआर) तैयार कर ली गयी है. कर्नाटक की परामर्शी कंपनी आइडेक ने लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है.

धनबाद व जमशेदपुर में आइएसबीटी के डीडीपीआर को राज्य सरकार ने अनुमोदन दे दिया है. पीपीपी मोड में होने वाले आइएसबीटी के निर्माण को नगर विकास विभाग की फिजिबिलिटी कमेटी ने भी योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है. नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने जुडको को टेंडर निकाल कर कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है.

धनबाद के गोविंदपुर में तैयार होगा 20 बस-वे :

धनबाद के गोविंदपुर में 13 एकड़ भूमि पर अंतरराज्यीय बस अड्डा का निर्माण किया जायेगा. बसों के आवागमन के लिए 20 बस-वे तैयार किया जायेगा. प्रस्तावित बस अड्डा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. यहां 200 लोगों की क्षमता वाला प्रतीक्षा गृह, 16 टिकट काउंटर और 26 महिला व पुरुष शौचालय बनाये जायेंगे. बस बड्डा पर कैब, ऑटो व रिक्शा के लिए अलग से 5,135 वर्ग फीट भूमि पर पार्किंग का भी निर्माण कराया जायेगा.

जमशेदपुर में 13.7 एकड़ जमीन पर 96 बसों की पार्किंग की सुविधा होगी : यहां डिमना-पारडीह रोड में वसुंधरा अपार्टमेंट के पास 13.7 एकड़ जमीन पर आइएसबीटी का निर्माण प्रस्तावित है. इसमें से 10 एकड़ जमीन आइएसबीटी निर्माण के लिए स्वर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना से नगर विकास विभाग को हस्तांतरित कर दी गयी है. प्रस्तावित बस अड्डा में टर्मिनल भवन, वर्कशॉप, रोड, ड्राइव-वे, लैंड स्केपिंग, कॉमर्शियल भवन जैसी सभी सुविधाएं होंगी. यहां 24 बस-वे बनेंगे, जहां एक साथ 96 बसों की पार्किंग हो सकेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version