IRCTC/ Indian Railways News : ट्रेनों में नहीं मिल रहा टिकट, लेकिन बसों की स्थिति खास्ता, जानिए बिहार, यूपी जाने वाली किन ट्रेनों का क्या है स्थिति

वहीं, बस की तुलना में ट्रेन की स्थिति अच्छी है. होली में रांची रेल डिवीजन से बिहार जानेवाले यात्रियों को कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. इस कारण यात्रियों को दूसरा विकल्प तलाशना पड़ रहा है. होली स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar | March 22, 2021 12:17 PM

Jharkhand Bihar train News, jharkhand train news today रांची : 28 व 29 मार्च को होली है. अमूमन हर साल होली के एक सप्ताह पहले से ही लोग बसों में सीट बुक करने की जुगत में लग जाते थे. होली के तीन-चार दिन पहले से ही बसों में सीटें फुल हो जाती थीं. लेकिन, इस बार हालात एकदम अलग हैं. झारखंड से बिहार के लिए 300 के करीब बसें चलती हैं. कोराना का खौफ बरकरार रहने के कारण फिलहाल 150 से 160 बसें ही चल रही हैं. लेकिन, इनकी स्थिति भी अच्छी नहीं है. हालत यह है कि 55 सीटों वाली बसों में 20 से 22 पैसेंजर ही जा रहे हैं.

वहीं, बस की तुलना में ट्रेन की स्थिति अच्छी है. होली में रांची रेल डिवीजन से बिहार जानेवाले यात्रियों को कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. इस कारण यात्रियों को दूसरा विकल्प तलाशना पड़ रहा है. होली स्पेशल ट्रेन नहीं चलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है.

राउरकेला-जयनगर ट्रेन (08605)

25 मार्च को टूएस में वेटिंग 42, स्लीपर में वेटिंग 34 है.

26 मार्च को टूएस में 27 वेटिंग व स्लीपर में 33 वेटिंग हैं.

27 मार्च को टूएस में 99 वेटिंग व स्लीपर में 57 वेटिंग है.

हटिया-पूर्णियाकोर्ट (08626)

25 मार्च को टूएस में टिकट उपलब्ध नहीं है व स्लीपर में वेटिंग 31 है.

26 मार्च को टूएस में टिकट उपलब्ध नहीं है व स्लीपर में 37 वेटिंग है.

27 मार्च को टूएस में टिकट उपलब्ध नहीं है व स्लीपर में 59 वेटिंग है.

हटिया-इस्लामपुर (09624)

25 मार्च को टूएस में 37 टिकट उपलब्ध व स्लीपर में 76 सीट उपलब्ध है.

26 मार्च को टूएस में 43 वेटिंग व स्लीपर में 35 वेटिंग हैं.

27 मार्च को टूएस में 79 वेटिंग व स्लीपर में 36 वेटिंग है.

हटिया-गोरखपुर मौर्या स्पेशल ट्रेन (05027)

25 मार्च को टूएस में 641 सीट उपलब्ध है व स्लीपर में आरएसी 40 है.

26 मार्च को टूएस में 593 सीट उपलब्ध है व स्लीपर में 07 वेटिंग हैं.

27 मार्च को टूएस में 500 सीट उपलब्ध है व स्लीपर में 04 वेटिंग है.

हटिया-पटना स्पेशल ट्रेन (02364)

25 मार्च को टूएस में 1103 सीट उपलब्ध है व स्लीपर में 50 सीट उपलब्ध है.

26 मार्च को टूएस में 868 सीट उपलब्ध है व स्लीपर में 04 वेटिंग हैं.

27 मार्च को टूएस में 531 सीट उपलब्ध है व स्लीपर में 21 वेटिंग है.

हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (07005)

26 मार्च को टूएस में सीट उपलब्ध नहीं है व स्लीपर में 82 वेटिंग है.

25 मार्च को हैदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. इसमें टूएस में 94 व स्लीपर में 32 सीट उपलब्ध है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version