IRCTC/ Indian Railway News : फेस्टिवल को देखते हुए हैदराबाद के लिए ये चलेगी स्पेशल ट्रेन, 24 मार्च को रात 9.40 में होगी रवाना

गुरुवार रात 10.45 बजे यह रांची पहुंचेगी. रांची से यह ट्रेन रात 11.00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार शाम 4.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं, रक्सौल-हैदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (07039) रक्सौल से 31 मार्च को तड़के 03.25 बजे रवाना होगी और रात 8.55 बजे रांची पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन रात 9.10 बजे रवाना होगी और गुरुवार रात 10.15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar | March 21, 2021 11:10 AM

Jharkhand News, Jharkhand Railway News, Ranchi News रांची : होली के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायेगा. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (07040) हैदराबाद से 24 मार्च को रात 9.40 बजे रवाना होगी.

गुरुवार रात 10.45 बजे यह रांची पहुंचेगी. रांची से यह ट्रेन रात 11.00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार शाम 4.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं, रक्सौल-हैदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (07039) रक्सौल से 31 मार्च को तड़के 03.25 बजे रवाना होगी और रात 8.55 बजे रांची पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन रात 9.10 बजे रवाना होगी और गुरुवार रात 10.15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाइन का काम शुरू हो : चेंबर

पारसनाथ-मधुबन-गिरिडीह रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर झारखंड चेंबर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि पारसनाथ से मधुबन हर वर्ष देश-विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं. यात्रियों को पारसनाथ स्टेशन पर उतर कर मधुबन तक का सफर सड़क मार्ग से ही तय करना पड़ता है.

इससे कठिनाई होती है. चेंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा कि व्यावसायिक व आर्थिक दृष्टिकोण से भी प्रस्तावित नयी रेल लाइन महत्वपूर्ण है. प्रस्तावित रेल लाइन के निर्माण से इसकी दूरी कम हो जायेगी. नॉर्थ इंडिया गुवाहाटी, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश से आनेवाले यात्रियों के साथ ही दक्षिण भारत से आनेवाले तीर्थयात्रियों सहूलियत होगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version