Ranchi News : आइआरबी के जवान पुलिस बल में होंगे समंजित

एडीजी जैप की अध्यक्षता में कमेटी गठित, नियमावली का अध्ययन शुरू

By SUNIL PRASAD | May 8, 2025 1:03 AM

रांची. आइआइबी के जवान और अफसर सामान्य पुलिस बल में सामंजित किये जायेंगे. इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जैप की एडीजी प्रिया दुबे की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में पुलिस मुख्यालय के आइजी मनोज कौशिक और जैप डीआइजी कार्तिक एस के अलावा वित्त और कार्मिक विभाग के पदाधिकारी भी शामिल किये गये हैं. कमेटी नियमावली का अध्ययन कर रही है. नियमावली तैयार होने के बाद इसे सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा. नियमावली लागू होने के बाद आइआरबी के करीब नौ हजार जवान और अफसरों को इसका लाभ मिलेगा. मालूम हो कि आइआइबी के जवानों की जब नियुक्ति हुई थी, तब उनकी सेवा 20 वर्ष के लिए निर्धारित की गयी थी. इसके बाद उन्हें सेवानिवृत्ति प्रदान कर सामान्य पुलिस बल में सामंजित किया जाना था. लेकिन यह सामंजन किस तरह से होना था, इसके लिए नियमावली तैयार नहीं की गयी थी. पहली बार आइआरबी में जवानों की बहाली 2005 में हुई थी. अब उनकी सेवानिवृत्ति की अवधि करीब आ चुकी थी. वहीं दूसरी ओर पूर्व की नियमावली के तहत जिन लोगों को प्रमोशन दिया गया था, उन्हें दो साल का एक्सटेंशन प्रदान किया गया था. सेवानिवृत्ति की अवधि कम होने की वजह से सवाल उठने लगा था कि सेवानिवृत्ति के बाद किस नियमावली के तहत इन्हें सामंजन किया जाये. इस वजह से नियमावली तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है