Ranchi News : ऑडिट और लेखांकन में एआइ की लगातार बढ़ रही भूमिका : सीए सुमित

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) रांची शाखा और कमेटी फॉर एआइ की ओर से सीएमपीडीआइ के कोयल हॉल में सेमिनार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2025 7:47 PM

रांची(वरीय संवाददाता). द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) रांची शाखा और कमेटी फॉर एआइ की ओर से सीएमपीडीआइ के कोयल हॉल में सेमिनार किया गया. विषय जीपीटी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को आगे बढ़ने में कैसे मदद कर रहा था. कोलकाता से आये सीए सुमित बिहानी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में ऑडिट व लेखांकन के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों की भूमिका बढ़ती जा रही है. आइसीएआइ ने पहल करते हुए आइसीएआइ जीपीटी टूल की शुरुआत की है. यह विशेष रूप से सीए की पेशेवर जरुरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है. यह टूल सीए को तकनीकी, नियामकीय और अनुपालन संबंधी जटिलताओं को समझने और हल करने में सहायता करता है. यह टूल आइसीएआइ और माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से विकसित किया गया है. इसमें विशेष रूप से आइसीएआइ की कोर जानकारी, ऑडिट, जीएसटी, आयकर, लेखा मानक, कंपनी कानून आदि से जुड़ी जानकारी को समाहित किया गया है.

प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायक रहा सेमिनार

सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि यह सेमिनार सभी प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्द्धक व प्रेरणादायक रहा. सेमिनार को सफल बनाने में रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार, सीपीइ कमेटी के सदस्य सीए गौरव मुंजाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसियेशन के उपाध्यक्ष ऋषि बरुवा, सचिव अक्षत कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. संचालन सीए हरेंद्र भारती ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है