छाता पर्व में की गयी इंद्रदेव की पूजा

सिल्ली छाता टांड़ में सार्वजनिक छाता पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को छाता पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By VISHNU GIRI | September 18, 2025 7:48 PM

सिल्ली. सिल्ली छाता टांड़ में सार्वजनिक छाता पूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार को छाता पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूजा स्थल पर इंद्र देव की पूजा अर्चना कर राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव, गणमान्य अतिथि व ग्रामीणोंं ने रस्सी खींच कर विशाल छाता को खड़ा किया. इससे पूर्व करन कोईरी एवं विश्वनाथ कोईरी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा सिल्ली राजवाड़ी से सफेद कपड़ों से सजा लगभग 30 फीट विशाल छाता व राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा के साथ मेला स्थल पर लाया गया. यहां उपस्थित लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं उन्होंने भी लोगों का अभिवादन किया और पर्व की शुभकामनाएं दी. मेले के सफल आयोजन में रिझु महतो, प्रदीप कोईरी, सुकराम कुशवाहा, विकेश कोईरी, मनोज कोईरी, तेजनाथ कोईरी, सुजित कुमार, शंकर कोईरी, बिनोद कोईरी, हलधर कोईरी, लक्ष्मी कोईरी, अजित महतो, प्रकाश महतो, बिजय कुशवाहा, अघनु कोईरी, करन कोईरी, भिष्म कोईरी, कालीपद कोईरी, मन्मथ कोईरी, कमल कोईरी, मंचन कोईरी, दुर्गा कोईरी, मनोज, आनंद, राकेश, हलधर महेश समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा.

सिल्ली राजवाड़ी से 30 फीट के विशाल छाता के साथ निकली शोभायात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है