Ranchi news : अग्रसेन भवन में समर कैंप का उदघाटन

कैंप में 50 बच्चों ने भाग लिया, सीखा कोलाज बनाना

By SUNIL PRASAD | June 7, 2025 7:44 PM

रांची. अग्रवाल सभा महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित 22वें समर कैंप का उदघाटन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी जैन ने किया. उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से बच्चे अपनी रुचि को पहचानें और उसे जीवन में उतारें. अग्रवाल सभा के वरीय उपाध्यक्ष सज्जन पाड़िया ने सभी बच्चों का स्वागत किया. नरेश बंका ने बच्चों को अच्छे आचरण की शपथ दिलायी. अजय गोस्वामी एवं उर्मिला पाड़िया ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करायी. इस दौरान बच्चों से सूर्य नमस्कार करवाया गया. मनीष कमल ने बच्चों को चित्रकला की बारीकियों से परिचय कराया. सुबोध कुमार ने कोलाज बनाने का सूक्ष्म प्रशिक्षण दिया. पाजेब के दीपक कुमार सिन्हा ने मॉडर्न डांस से बच्चों में उत्साह भर दिया. मो साबिर हुसैन ने बच्चों के शर्ट में फैब्रिक पेंटिंग करायी. इस कैंप में 50 बच्चों ने भाग लिया. इस अवसर पर कौशल राजगढ़िया, मनोज चौधरी, निर्मल बुधिया, किशन पोद्दार, सुनील पोद्दार, अजय डीडवानिया, आनंद जालान, नरेश बंका, रूपा अग्रवाल, वीणा मोदी, मंजू केडिया, पद्मा बंका, रीना सुरेका, बबीता नारसरिया, प्रीति अग्रवाल, सुनीता सरावगी, नेहा तुलस्यान, प्रीति फोगला, अनु पोद्दार, रेखा अग्रवाल, स्वर्ण जैन, राधा पोद्दार, श्वेता सरावगी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है