विद्यालय के अतिरिक्त बने कमरे का उद्घाटन
नव प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को दो अतिरिक्त कमरे के भवन का उद्घाटन
सिल्ली. प्रखंड के दोवाड़ु पंचायत के कमला माईल गाम्हार टीकरा स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को दो अतिरिक्त कमरे के भवन का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, जयपाल सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापिका बिरासी लकड़ा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि विधायक मद से बनाए गए इस दो कमरे के अतिरिक्त भवन की आधारशिला वर्ष 2023 में ही तत्कालीन विधायक सुदेश कुमार महतो ने रखी थी. कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र उरांव एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय उरांव ने किया. इस मौके पर अभिमन्यु लोहरा, बिनोद उरांव, फुलमनी देवी, गीता देवी, रेवती देवी, विनोता देवी, इंद्रजीत लोहारा, हरे कृष्ण लोहरा, अनिल मुंडा समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
