IMD Red Alert: झारखंड में अगले तीन घंटे में आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात, रेड अलर्ट जारी
IMD Red Alert: झारखंड में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम में बदलाव दिखेगा. आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने इस बाबत येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
IMD Red Alert: रांची-झारखंड के चार जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पाकुड़, दुमका, गोड्डा और जामताड़ा में अगले दो से तीन घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. ओले भी पड़ सकते हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से सावधान रहने की अपील की गयी है.
देवघर और गिरिडीह जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट
देवघर और गिरिडीह जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां अगले दो से तीन घंटे में बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी कर सावधान रहने की अपील की है.
सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
पाकुड़, देवघर, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा, लोहरदगा और सरायकेला खरसावां में अगले एक से तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात
झारखंड में शुक्रवार को भी बारिश की संभावना है. तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 18 अप्रैल को हवाओं की गति अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. वैसे 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
23 अप्रैल तक झारखंड में हो सकती है बारिश
झारखंड में 23 अप्रैल तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. 21 अप्रैल तक इस तरह का मौसम रहने का अनुमान है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढे़ं: झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन के विवादित बयान के खिलाफ राज्यपाल को बीजेपी का ज्ञापन, कर दी ये मांग
