पेड़ों की अवैध कटाई जोरों पर

सिल्ली थाना क्षेत्र में लकड़ी का अवैध कारोबार भी जोरों से चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 7:07 PM

प्रतिनिधि, सिल्ली़

सिल्ली थाना क्षेत्र में लकड़ी का अवैध कारोबार भी जोरों से चल रहा है. इलाके में चोरी-छुपे ही पेड़ों को काट कर धड़ल्ले से बेचा जाता है. ऐसा ही मामला सिल्ली के गराय इलाके में शुक्रवार को देखा गया. सिल्ली के गराय में वन विभाग के किसी परमिशन के बगैर ही पांच हरे गम्हार के पेड़ काट दिये गये हैं. काटे गये पेड़ की जड़ों को देखा जा सकता है. पेड़ों को बोटा बनाकर हाट से ही चिराई करने का काम चल रहा था. इसे साइज बनाकर कई लोग ले जाते भी दिखे. लकड़ी चिराई कर रहे लोगों ने बताया कि हमें किसी ने चीरने के लिए बुलाया है. हमें केवल मजदूरी से मतलब है. जानकारी के मुताबिक लकड़ी माफियाओं का गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है. तस्कर सुदूर इलाकों में पेड़ों को चिह्नित करके बिना वन विभाग के आदेश के ही उसे काट कर ले जाते हैं. फिर उसे ऊंचे कीमतों पर बेच दिया जाता है. इस संबंध में

विभाग के वनपाल जेपी साहू

ने पूछे जाने पर बताया कि लकड़ी के काटे जाने की सूचना नहीं मिली है. किसी भी तरह की जमीन पर पेड़ बिना एनओसी लिए बगैर काटा जाना गंभीर अपराध है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है