Sports : एचपी बोधनवाला सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट 17 मार्च से

टूर्नामेंट में रांची, पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, पाकुड़, सिमडेगा, जमशेदपुर, देवघर, जामताड़ा समेत आठ टीमें हिस्सा लेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | March 13, 2025 8:39 PM

रांची. एचपी बोधनवाला ट्रॉफी के लिए जेएससीए सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट (एलीट ग्रुप) टूर्नामेंट सोमवार 17 मार्च से शुरू होगा. टूर्नामेंट के सभी मैच जेएससीए मुख्य स्टेडियम, जेएससीए ओवल और उषा मार्टिन ग्राउंड में खेले जायेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल एक अप्रैल को खेला जायेगा. टूर्नामेंट में रांची, पश्चिम सिंहभूम, बोकारो, पाकुड़, सिमडेगा, जमशेदपुर, देवघर, जामताड़ा समेत आठ टीमें हिस्सा लेंगी. पहले दिन पश्चिम सिंहभूम और रांची के बीच पहला मैच जेएससीए मुख्य स्टेडियम में खेला जायेगा. जेएससीए ओवल में होनेवाले दूसरे मैच में बोकारो की भिड़ंत पाकुड़ से होगी. वहीं, दिन का तीसरा मुकाबला सिमडेगा और जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा. यह मैच उषा मार्टिन अकादमी में खेला जायेगा. हालांकि जेएससीए की ओर से अभी तक इस बारे में अधिकृत सूचना जारी नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है