Cricket : श्रेष्ठ का शतक, रांची की लगातार तीसरी जीत

एचपी बोधनवाला ट्रॉफी

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2025 7:38 PM

रांची. श्रेष्ठ सागर (166) के शतक की मदद से रांची ने जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे एचपी बोधनवाला ट्रॉफी में बुधवार को देवघर को 305 रन के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 419 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. रांची की ओर से श्रेष्ठ सागर (166) के अलावा शिखर मोहन ने 88, विकास विशाल ने 50 और मोहित ने 45 रन की पारी खेली. देवघर की ओर से सौरव शेखर ने चार, जबकि शमशाद ने तीन विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी देवघर की पूरी टीम 24 ओवर में 114 रन बना कर आउट हो गयी. देवघर की ओर से मोहम्मद ताहिर ने 28 और सुमन ने 20 रन का योगदान किया. रांची के लिए संकट मोचन ने तीन, जबकि शुभ शर्मा, पंकज यादव और ऋषभ राज ने दो-दो विकेट लिये. शतकीय पारी खेलने के लिए श्रेष्ठ सागर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है