Ranchi news : एचइसी के तीन बैंक अकाउंट फ्रीज, कर्मियों को नहीं हो रहा वेतन भुगतान

एचइसी प्रबंधन ने कंपनियों को कार्यादेश के डिस्पैच के एवज में फिलहाल अकाउंट में भुगतान नहीं करने को कहा है.

By RAJIV KUMAR | May 8, 2025 7:26 PM

रांची. एचइसी के बैंक अकाउंट फ्रीज होने से कर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद एचइसी के तीन अकाउंट पिछले दिनों फ्रीज किये गये हैं. यह सभी मामले पांच से लेकर 25 वर्ष पुराने हैं. बैंक अकाउंट फ्रीज होने के कारण एचइसी बैंकों से लेनदेन नहीं कर पा रहा है. एचइसी के जिन तीन बैंक अकाउंट को फ्रीज किया गय है, उसमें एसबीआइ हटिया व केनरा बैंक के दो अकाउंट शामिल हैं. इन बैंकों में एचइसी के लगभग डेढ़ करोड़ रुपये जमा हैं.

गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा एचइसी

ऐसे में प्रबंधन ने कंपनियों को कार्यादेश के डिस्पैच के एवज में फिलहाल अकाउंट में भुगतान नहीं करने को कहा है. अधिकारी ने बताया कि एसबीआइ हटिया को प्रबंधन लगभग तीन करोड़ रुपये ऋण के एवज में भुगतान करता है. जब भी किसी कंपनी से पैसा आता है, तो बैंक उस राशि को काट लेता है. इस कारण एचइसी के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट आ गया है. मालूम हो कि आर्थिक संकट के कारण एचइसी कर्मियों का 28 माह का वेतन बकाया हो गया है. वहीं, कार्यशील पूंजी के अभाव में कच्चे माल की कमी हो गयी है. इस कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है