Ranchi News : एचइसी में आवंटित क्वार्टरों के सरेंडर करने की प्रक्रिया फिर शुरू

प्रक्रिया शुरू होने के बाद पिछले दो दिनों में 30 से अधिक लोगों ने क्वार्टर सरेंडर किया है.

By RAJIV KUMAR | April 10, 2025 7:29 PM

रांची. एचइसी प्रबंधन ने आवंटित क्वार्टरों को सरेंडर करने की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया पिछले कई माह से बंद थी. जो कर्मी एचइसी से इस्तीफा देकर दूसरी कंपनी चले गये या जो अपना मकान बना लिये हैं, उनके क्वार्टर के सरेंडर करने की प्रक्रिया आवेदन देने के बाद भी प्रबंधन नहीं कर रहा था. इस कारण उन्हें प्रबंधन द्वारा लगाये गये मार्केट रेट पर किराया देना पड़ रहा था. यह रेंट दो से तीन गुना अधिक है. प्रक्रिया शुरू होने के बाद पिछले दो दिनों में 30 से अधिक लोगों ने क्वार्टर सरेंडर किया है.

प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत किया

इधर, हटिया कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव ने प्रबंधन के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि एचइसी के आवासों की स्थिति अत्यंत खराब होती जा रही है. रख-खाव के अभाव में क्वार्टर जर्जर होते जा रहे हैं. जिन आवासों को प्रबंधन आवंटित करता है, उसमें रहने वालों को काफी खर्च करना पड़ता है. इस कारण कर्मी आवास लेना नहीं चाहते हैं. वहीं, सात सौ से अधिक क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है. इसमें कौन रह रहे हैं, यह जानकारी न तो प्रशासन को है और न ही प्रबंधन को. अगर प्रबंधन खाली पड़े आवासों को दीर्घकालीन लीज पर दे, तो करोड़ों रुपये एचइसी को मिल सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है