HEC और JSCA के बीच जमीन को लेकर विवाद फिर शुरू, जानें क्या है मामला

जेएससीए की ओर से कहा गया कि एचइसी ने स्टेडियम के लिए 31 एकड़ जमीन दी है, जिसमें 27 एकड़ जमीन पर स्टेडियम का निर्माण किया गया है. शेष चार एकड़ जमीन अभी एचइसी को देनी है.

By Prabhat Khabar | February 18, 2023 10:41 AM

एचइसी व झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के बीच एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है. शुक्रवार को जेएससीए के अधिकारियों-कर्मचारियों ने शालीमार बाजार रोड से स्टेडियम जाने वाली वाइएमसीए स्थित सड़क के पास एचइसी की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया. जेएससीए के लोग जेसीबी मशीन व मजदूरों की मदद से जमीन का समतलीकरण करा रहे थे.

इधर, जैसे ही इसकी सूचना एचइसी प्रबंधन को मिली, तत्काल कुछ लोग वहां पहुंचे और काम बंद करा दिया. इसके बाद जेएससीए के पदाधिकारी एचइसी मुख्यालय पहुंचे और प्रबंधन के साथ बैठक की. जानकारी के अनुसार जेएससीए की ओर से कहा गया कि एचइसी ने स्टेडियम के लिए 31 एकड़ जमीन दी है, जिसमें 27 एकड़ जमीन पर स्टेडियम का निर्माण किया गया है. शेष चार एकड़ जमीन अभी एचइसी को देनी है. एचइसी के पूर्व नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने चार एकड़ जमीन जेएससीए को वाइएमसीए के पास देने की बात कही थी.

इस पर एचइसी प्रबंधन की ओर से कहा गया कि अगर जमीन कम दी गयी, तो इतने वर्षों के बाद प्रबंधन को जानकारी दिये बिना वाइएमसीए के पास क्यों निर्माण शुरू किया गया. वाइएमसीए के पास जमीन देने का कोई समझौता नहीं हुआ है. इसलिए जेएससीए बिना अनुमति के आगे निर्माण कार्य नहीं करे. बैठक में जेएससीए द्वारा दोबारा जमीन की मापी कराने की बात कही गयी. बैठक में एचइसी नगर नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों के अलावा जेएससीए से सीइओ एके सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

एचइसी ने जो जमीन जेएससीए को दी थी, उसमें से चार एकड़ जमीन कम जेएससीए को मिली थी. प्रबंधन ने वाइएमसीए के पास जमीन देने की बात कही थी. उसी जमीन को लेकर एचइसी प्रबंधन से बातचीत हुई है. शुक्रवार को वार्ता हुई है. इसमें दोनों पक्ष ने अपनी बातें रखी. आगे बैठक कर जमीन की मापी कर मामला सुलझा लिया जायेगा.

देवाशीष चक्रवर्ती, सचिव, जेएससीए

Next Article

Exit mobile version