Jharkhand News : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा हटिया एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम, एक साथ इतने लोग स्टेडियम में बैठ कर देख सकेंगे मैच

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय ने रांची मंडल को सेंटर फॉर एक्सलेंस घोषित किया है. आने वाले दिनों में स्टेडियम हॉकी के लिए हब बनेगा. वर्तमान में जो गैलरी है, उसे बढ़ाया जायेगा. खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, जिसकी क्षमता 50 है, को बढ़ा कर 150 किया जायेगा. नया डाइनिंग हॉल बनेगा, जिसकी क्षमता 100 होगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल बनेगा. चेंजिंग रूम भी होगा. डोप टेस्टिंग रूम बनेगा, खिलाड़ियों के लिए सोना बाथ सुविधा होगा. अत्याधुनिक जिम भी बनेगा.

By Prabhat Khabar | February 27, 2021 11:35 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Astroturf Stadium in hatia रांची : हटिया का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम अब नये बदलाव के साथ जल्द नजर आयेगा. आने वाले समय में यहां केवल 500 नहीं, बल्कि 1500 दर्शक एक साथ बैठ कर हॉकी मैच का लुत्फ ले सकेंगे. हॉकी स्टेडियम में बेहतर सुविधाओं के लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर रखी है. जानकारी के अनुसार रांची रेल डिवीजन से हॉकी स्टेडियम के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव बनाया गया है, जो करीब 21 करोड़ रुपये का है. प्रस्ताव को दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय कोलकाता भेजा गया है.

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्रालय ने रांची मंडल को सेंटर फॉर एक्सलेंस घोषित किया है. आने वाले दिनों में स्टेडियम हॉकी के लिए हब बनेगा. वर्तमान में जो गैलरी है, उसे बढ़ाया जायेगा. खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल, जिसकी क्षमता 50 है, को बढ़ा कर 150 किया जायेगा. नया डाइनिंग हॉल बनेगा, जिसकी क्षमता 100 होगी. अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल बनेगा. चेंजिंग रूम भी होगा. डोप टेस्टिंग रूम बनेगा, खिलाड़ियों के लिए सोना बाथ सुविधा होगा. अत्याधुनिक जिम भी बनेगा.

स्टेडियम में दिन के अलावा रात में भी हॉकी मैच आयोजित करने के लिए फ्लड लाइट लगाने की योजना है. इनके अलावा वातानुकुलित रसोइघर का निर्माण किया जायेगा. क्रिकेट स्टेडियम की तरह हॉकी स्टेडियम में गणमान्य लोगों के लिए वीआइपी बॉक्स का भी निर्माण कराया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version