Ranchi News : राज्यपाल ने किया नमो ई-लाइब्रेरी का उदघाटन

राज्यपाल ने कहा कि जब सरकार, समाज और संस्था एकजुट होकर किसी लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं, तो उसकी प्राप्ति जरूर होती है. यह लाइब्रेरी ज्ञान का भंडार साबित होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 7:43 PM

ई-लाइब्रेरी ज्ञान का भंडार साबित होगी : राज्यपालरांची. राज्यपाल संतोष गंगवार ने बुधवार को नमो ई-लाइब्रेरी सह साइबर कम्युनिटी सेंटर का उदघाटन किया. यह लाइब्रेरी और कम्युनिटी सेंटर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अरगोड़ा चौक स्थित कार्यालय परिसर में है. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि जब सरकार, समाज और संस्था एकजुट होकर किसी लक्ष्य की ओर बढ़ते हैं, तो उसकी प्राप्ति जरूर होती है. यह लाइब्रेरी ज्ञान का भंडार साबित होगी. यहां लोग डिजिटली शोधपत्र और ऑडियो बुक्स पढ़ सकेंगे. इस लाइब्रेरी सह कम्युनिटी सेंटर से लोग साइबर सुरक्षा के प्रति भी जागरूक होंगे. इस अवसर पर रांची के विधायक सीपी सिंह, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, साइबर पीस फाउंडेशन के प्रमुख मेजर विनीत, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, भाजपा रांची जिला अध्यक्ष वरुण साहू, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो आदि मौजूद थे.

ई-लाइब्रेरी रांची की जनता को समर्पित

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह सेंटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिसर्च और इनोवेशन का प्रमुख माध्यम बनेगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूर्ण करने में टेक्नोलॉजी का महत्वपूर्ण योगदान होगा. इसी सोच के तहत यह सेंटर काम करेगा. राजनीति समाज सेवा का बड़ा माध्यम है. पहले बुक बैंक, फिर टॉय बैंक और अब नमो ई-लाइब्रेरी रांची की जनता को समर्पित कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि साइबर पीस फाउंडेशन ने इसकी स्थापना और संचालन के लिए सकारात्मक योगदान दिया है. तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ साइबर शिक्षा के क्षेत्र में भी लोग स्किल्ड हों व रोजगार के अवसर सृजित हों, इस उद्देश्य से भी इस लाइब्रेरी का योगदान महत्वपूर्ण होगा. झारखंड में पहली बार शुरू हुई यह लाइब्रेरी हर वर्ग को समर्पित रहेगी.

ई-लाइब्रेरी की विशेषताएं

ई-लाइब्रेरी में पुस्तकें, ऑडियो बुक, रिसर्च पेपर, एजुकेशनल पत्रिकाएं और जर्नल उपलब्ध होंगे. दुनिया की सभी पुस्तकों का ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन उपलब्ध होगा. इस लाइब्रेरी में साइबर स्किल और साइबर सुरक्षा से जुड़े कई कार्यक्रम चलाये जायेंगे, जिसमें इंडिया एआइ मिशन, नेशनल क्वांटम मिशन, ड्रोन दीदी जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे. इसके साथ ही महीने में एक बार परिचर्चा सत्र आयोजित किया जायेगा, जिसमें साइबर सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण और जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है