Ranchi News : नेतरहाट, पतरातू व दशम फॉल में बनेगा ग्लास ब्रिज
डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट की तलाश
रांची. राज्य में चार जगहों पर ग्लास ब्रिज बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसका डीपीआर तैयार करने के लिए कंसल्टेंट की तलाश की जा रही है. पथ निर्माण विभाग के एडवांस प्लानिंग की ओर से कंसल्टेंट चयन के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है. 20 मई तक आवेदन मांगे गये हैं. 21 मई को बिड ओपेन करके कंसल्टेंट का चयन कर लिया जायेगा. इसके बाद डीपीआर बनाने का काम शुरू किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक नेतरहाट में दो जगहों पर ग्लास ब्रिज बनना है. इसमें से एक सन सेट प्वाइंट व एक कोयल व्यू प्वाइंट का चयन हुआ है. दोनों जगहों पर ग्लास ब्रिज बनने से पर्यटक ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो सकेंगे. वहीं दशम फॉल में एक ग्लास ब्रिज बनना है. इसके लिए भी जगह चिह्नित कर लिया गया है. ब्रिज ऐसा बनेगा कि पर्यटक फॉल के इस पार से उस पार जा सकें. पतरातू लेक के पास भी एक ग्लास ब्रिज बनना है. ग्लास ब्रिज निर्माण की योजना पर्यटन विभाग की है. पर्यटन विभाग ही इसके निर्माण के लिए राशि भी देगा. लेकिन, विभाग ने इसके निर्माण की जिम्मेवारी पथ निर्माण विभाग को दी है. ऐसे में पथ विभाग की ओर से इसका निर्माण कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है