यूनियन के प्रति महाप्रबंधक के रवैये की निंदा

राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन एनके एरिया कमेटी की बैठक रविवार को डकरा वीआइपी क्लब में देवपाल मुंडा की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2025 5:59 PM

डकरा. राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन एनके एरिया कमेटी की बैठक रविवार को डकरा वीआइपी क्लब में देवपाल मुंडा की अध्यक्षता में हुई. संगठन को और अधिक सशक्त एवं सक्रिय बनाने के उद्देश्य से 11 नवंबर को यूनियन के महामंत्री राजेश कुमार सिंह का प्रस्तावित दौरे को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. क्षेत्र में श्रमिकों के बीच व्याप्त स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास तथा अन्य कल्याणकारी समस्याओं को लेकर बढ़ते असंतोष पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. निर्णय लिया गया कि भ्रष्टाचार में लिप्त क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा लिये जा रहे मजदूर विरोधी निर्णयों का हर स्तर पर दृढ़ता से विरोध किया जायेगा. वर्तमान महाप्रबंधक द्वारा राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के प्रति अपनाए जा रहे द्वेषपूर्ण रवैये की सर्वसम्मति से निंदा की गयी. संकल्प लिया गया कि जोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष को और बुलंद करना है. बैठक में सुनील कुमार सिंह, राघव चौबे, धीरज कुमार, धनंजय चौहान, चन्द्रदीप, जेडएच खान, हलीम खान, सुरेन्द्र चौहान, सुखराम सेठ, गिरेंद्र सिंह, शील कुमार, पवन कुमार, विश्वनाथ सामंता, अशोक घासू, केके चतुर्वेदी, भीम प्रसाद मेहता, जागना उरांव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है