बीएयू में लगाया गया नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. बीएयू के डॉ यूएस वर्मा ने बताया कि शिविर में आंख के रोगों से ग्रसित 72 रोगियों की जांच की गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:48 PM

रांची. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में शुक्रवार को दो दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. बीएयू के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा ने बताया कि शिविर में आंख के रोगों से ग्रसित 72 रोगियों की जांच की गयी तथा उचित परामर्श दिया गया. इसके अलावा शिविर में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन,चेस्ट, एब्डोमेन, जोड़ों का दर्द, चर्म रोग, थायराइड, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, ब्रेन हेमरेज आदि रोगों से ग्रसित रोगियों की भी जांच की गयी. साथ ही नि:शुल्क दवा भी दी गयीं. कुलपति डॉ एससी दुबे ने शिविर में आये छात्रों, कर्मचारियों और पदाधिकारियों को नियमित रूप से आंखों की जांच कराने की सलाह दी. नेत्र जांच टीम में डॉ कविता शर्मा, संजीव कुमार, राजीव कुमार, वीर चंद्र पटेल, संजय तथा अन्य चिकित्सक शामिल थे. जांच में मोतियाबिंद के चार मरीज, आंख की रोशनी से संबंधित 16 मरीज और अन्य बीमारियों से ग्रसित 20 मरीज पाये गये.

डॉ नंदिनी इंडियन वेटनरी एसोसिएशन पूर्वी क्षेत्र की संयोजक बनीं

रांची. इंडियन वेटनरी एसोसिएशन (आइवीए) ने बिरसा कृषि विवि की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नंदनी कुमारी को अपनी महिला वेट विंग का पूर्वी क्षेत्र का संयोजक नियुक्त किया है. वह पिछले तीन वर्षों से झारखंड इकाई की संयोजक के रूप में काम कर रही थीं और महिला पशु चिकित्सकों के हितों की रक्षा व संवर्द्धन के लिए कार्यरत थीं. आइवीए की महिला विंग की राष्ट्रीय संयोजक डॉ लक्ष्मी श्रीनिवासन ने इस आशय का पत्र भेजा है. इस संस्था से देश भर के 60 हजार से अधिक वेटनरी डॉक्टर जुड़े हुए हैं. डॉ नंदनी की अंग्रेजी में 10 तकनीकी पुस्तकें, हिंदी में एक कविता संग्रह तथा 32 शोधपत्र प्रकाशित हैं. वे स्वयं एक योग प्रशिक्षक भी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version