Ranchi News : डोरंडा कॉलेज में लगी चार वाटर प्यूरीफायर मशीन

कॉलेज के नये भवन व साइंस ब्लॉक में लगायी गयी है मशीनें

By SUNIL PRASAD | May 28, 2025 12:19 AM

रांची. डोरंडा कॉलेज में चार वाटर प्यूरीफायर मशीन लगायी गयी है. सारी मशीनें कॉलेज के नये भवन व साइंस ब्लॉक में लगायी गयी है. अबुआ अधिकार मंच की डोरंडा इकाई की ओर से कॉलेज परिसर में लगातार वाटर प्यूरीफायर मशीन लगाने की मांग की जा रही थी. इसके लिए अबुआ अधिकार मंच के अध्यक्ष अमित तिर्की, महासचिव दिवाकर कुमार प्रजापति व कार्यकारी अध्यक्ष तनवीर आलम ने महाविद्यालय के प्राचार्य के प्रति आभार जताया.

रांची विवि : एमफिल का रिजल्ट जारी

रांची. रांची विवि प्रशासन ने रिनपास व सीआइपी में चल रहे एमफिल क्लिनिकल साइकोलॉजी पार्ट टू एनुअल परीक्षा व एमफिल साइकेट्रिक सोशल वर्क पार्ट टू एनुअल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा मई 2025 में ली गयी थी. इसके अलावा एमडी (कार्डियोलॉजी), एमसीएच (न्यूरो सर्जरी) परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा अप्रैल 2025 में ली गयी थी.

छात्राओं ने सीखा वेजिटेबल और फ्रूट बास्केट बनाना

रांची. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा शिवनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा सात-आठ की 70 छात्राओं ने चित्रकला में वेजिटेबल और फ्रूट बास्केट बनाना सीखा. प्रशिक्षण पाने वाली बच्चियों ने बताया कि इससे प्रतिभा में निखार आता है. वह पूरे आत्मविश्वास के साथ आने वाले कल का सामना करने के लिए तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है