कोरोना से आज चार और मरीजों की मौत, झारखंड में मृतकों की संख्या हुई 29

रांची/जमशेदपुर : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. आज राज्य में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है. रांची के रिम्स से तीन और जमशेदपुर के टीएमएच से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी है. पढ़िए विकास कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 12:40 PM

रांची/जमशेदपुर : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. आज राज्य में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है. रांची के रिम्स से तीन और जमशेदपुर के टीएमएच से एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी है. पढ़िए विकास कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट.

राजधानी रांची के रिम्स से आज तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी है. जमशेदपुर से एक संक्रमित की मौत हुई है. कुल चार मरीजों की मौत के साथ राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में कोरोना से आज चार और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या हुई 29, कुल कोरोना पॉजिटिव 3680

जमशेदपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गयी. टीएमएच (टाटा मेडिकल हॉस्पिटल) में शनिवार देर रात कोरोना से 55 वर्षीय सोनारी निवासी व्यक्ति की मौत हो गयी. टीएमएच में कोरोना से यह तीसरी मौत है.

आपको बता दें कि 4 जुलाई को सोनारी के एक वृद्ध और साकची की एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी. ये दोनों कोरोना पॉजिटिव थे. दस दिनों में कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गयी है. पिछले एक माह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. टीएमएच प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को कोरोना से मौत की सूचना दे दी गयी है.

Also Read: पलामू में कोरोना का बढ़ता संक्रमण, पेट्रोल पंप व लाइफलाइन हॉस्पिटल सील

पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 666 हो गयी है. इसमें से 366 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है. वे अपने घर लौट चुके हैं. झारखंड में कोरोना का सर्वाधिक संक्रमण जमशेदपुर में है. यहां सबसे अधिक कोरोना के मरीज हैं. झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3680 हो गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version