साइबर ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2025 11:06 PM

मेसरा.

फर्जी वेबसाइड बनाकर नौकरी का झांसा देने व डिजिटल ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बीआइटी ओपी पुलिस व बिहार की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. गिरफ्तार आरोपियों में आदर्श कॉलोनी रोड नंबर एक रामकृष्णा नगर, खेमनीचक, थाना-रामकृष्णानगर, जिला पटना के निवासी विकास कुमार (26) पिता केदार महतो, आकाश कुमार उर्फ लुडी (28) पिता महेन्द्र प्रसाद (ग्राम थालपोस, पोस्ट भटटा, थाना पकरीबरावां, जिला नवादा बिहार) मनीष कुमार (27) पिता अजय प्रसाद ग्राम पलटपूर, पोस्ट कटौना, थाना कतरीसराय, जिला नालंदा बिहार) चन्द्रपाल पटेल (22) पिता विजय कुमार, ग्राम थालपोस, पोस्ट भटटा, थाना पकरीबरावां, जिला नवादा बिहार के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआरओ 01 एफके 7006 है. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि उक्त गिरोह के सदस्य फर्जी बेवसाइट बनाकर किसी को नौकरी दिलाने, साइबर अरेस्ट करते थे. आरोपियों ने बीआइटी थाना क्षेत्र के नेवरी विकास के बैंक ऑफ इंडिया शाखा में खाता खुलवाया था. जिसमें ठगी का पैसा जमा होता था. बैंक कर्मियों ने उक्त खाता पर नजर बनाये हुए थे, जिसके बाद उन्हें अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिली. बैंक प्रबंधक एकता उपाध्याय ने कहा कि ठग रुपये निकालने आये थे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठगी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाशB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है