Ranchi News : जगन्नाथपुर मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के प्रयास से 3.80 करोड़ से मंदिर व तालाब का होगा सुंदरीकरण

By SUNIL PRASAD | June 1, 2025 12:27 AM

रांची. जगन्नाथ मंदिर परिसर में शनिवार को सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया. यहां सीएसआर के तहत 2.19 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा. श्री सेठ ने कहा कि पुरी के जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर इस मंदिर परिसर का भी विकास हो, यह उनका प्रयास रहेगा. भगवान जगन्नाथ की कृपा से यह क्षेत्र जल्द ही विकसित होगा. यह मंदिर रांची ही नहीं, बल्कि झारखंड का ऐतिहासिक धरोहर है. इसका आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व है. जगन्नाथपुर मंदिर के बगल में स्थित तालाब के सुंदरीकरण का कार्य डेढ़ करोड़ की लागत से किया जायेगा. तालाब में घाट का निर्माण, लाइट की व्यवस्था, बेंच व तालाब के गहरीकरण के साथ-साथ अन्य कई सुंदरीकरण के कार्य किये जायेंगे. इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, राजू सिंह, केके गुप्ता, लाल सुधांशु नाथ शाहदेव, चंदा देवी, उमेश यादव, रामजी प्रसाद, गोपीचंद पांडेय, शिवाजी सिंह, मेघा उरांव, बीना मिश्रा, कुणाल शाहदेव, शिवेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है