Ranchi News : कॉमर्स के पूर्व विभागाध्यक्ष सह डीन डॉ एसबी से का निधन

हरमू मुक्तिधाम में किया गया अंतिम संस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 1:09 AM

रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर कॉमर्स विभाग के पूर्व अध्यक्ष सह डीन डॉ एसबी से (77) का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में कर दिया गया. डॉ से रांची विवि पीजी कॉमर्स में एक दिसंबर 2007 से दो जनवरी 2020 तक विभागाध्यक्ष रहे. इसी दौरान डीन भी बने. 31 जनवरी 2010 को वे सेवानिवृत्त हुए. वाणिज्य विषय पर डॉ से की लिखित कई पुस्तकें हैं. कई पुस्तकें अमेजन पर भी उपलब्ध हैं. डॉ से के निधन पर सोमवार को पीजी कॉमर्स विभाग में अध्यक्ष सह डीन डॉ अमर कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने दो मिनट पर मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. डॉ से निधन पर डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, मांडर कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुमार आदित्येंद्र नाथ शाहदेव ने शोक व्यक्त किया है. शोक सभा में डॉ विकास कुमार, डॉ मदन सिंह, डॉ खुशबू राय व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है