Ranchi News : पांच थाना प्रभारी का तबादला
रंजीत सिन्हा सदर थाना प्रभारी बनाये गये
रांची. डीआइजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने रांची जिला के पांच थानों के प्रभारियों सहित सात पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. इनमें डोरंडा, सदर, इटकी, पिठोरिया व खलारी के थाना प्रभारी काे बदला गया है. सदर का थाना प्रभारी पुलिस केंद्र में प्रतीक्षारत रंजीत सिन्हा को बनाया गया है. रंजीत सिन्हा पहले भी सदर थाना प्रभारी रह चुके हैं. उस समय मटका खेलाने के आरोप में पूर्व डीआइजी प्रवीण कुमार ने उन्हें निलंबित किया था. उसके बाद फिर से उन्हें सदर थाना का प्रभारी बना दिया गया है. वहीं सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार को डोरंडा, जबकि डोरंडा थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो को खलारी थाना प्रभारी बनाया गया है. खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है. पिठोरिया थाना का प्रभारी दारोगा अभय कुमार-वन को तथा इटकी का थाना प्रभारी दारोगा मनीष कुमार- टू को बनाया गया है. इटकी थाना के पूर्व प्रभारी अभिषेक कुमार को सुखदेवनगर थाना में दारोगा के रूप में काम करने के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
