Ranchi News: लेवी वसूलने की योजना बना रहे पांच उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

Ranchi News : पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को शनिवार की देर रात कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल से गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 12:40 AM

रांची. खूंटी जिला पुलिस ने ठेकेदारों से लेवी वसूलने की योजना बना रहे पीएलएफआइ के पांच उग्रवादियों को शनिवार की देर रात कर्रा थाना क्षेत्र के रोन्हे जंगल से गिरफ्तार किया. उनके पास से एक देसी कारबाइन के साथ गोली, पीएलएफआइ के छह पर्चे, चार बाइक, पांच मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किये गये हैं. पकड़े गये उग्रवादियों में रांची के इटकी थाना क्षेत्र के तरगड़ी गांव निवासी पवन कुमार उर्फ पवन महतो, करमा बारला, मांडू के डटमा मोड़ कुजू निवासी सेंटू सिंह, पतरातू के हेहल बड़काकाना निवासी अभय कुमार सिंह उर्फ अमन सिंह और दीपक मुंडा शामिल है.

जेल भेजे गये सभी अपराधी

सभी को रविवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, सेंटू सिंह और दीपक मुंडा पहले भी जेल जा चुका है. दोनों की दोस्ती जेल में हुई थी. यह जानकारी तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के कुछ उग्रवादी कर्रा के रोन्हे जंगल में संगठन के विस्तार, लेवी वसूली व ठेकेदारों की साइट पर फायरिंग को लेकर योजना बना रहे हैं. इस सूचना के बाद एसडीपीओ ख्रिस्टोफर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी. टीम में तोरपा के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कर्रा के थाना प्रभारी मनीष कुमार, जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार, रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, कर्रा थाना के सब इंस्पेक्टर दीपक कांत के अलावा एसडीपीओ के अंगरक्षक और कर्रा थाना सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया. इसके बाद पुलिस ने रोन्हे जंगल में छापामारी कर पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है