एमए भूगोल के विद्यार्थियों की विदाई में समारोह

एमए भूगोल के सत्र 202- 25 के पासआउट विद्यार्थियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By VISHNU GIRI | January 5, 2026 8:02 PM

सिल्ली. सिल्ली काॉलेज सिल्ली में सोमवार एमए भूगोल के सत्र 202- 25 के पासआउट विद्यार्थियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों समेत पास आउट सभी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनंत कुमार महतो ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हर विदाई एक नयी शुरुआत होती है. मुझे गर्व है कि सिल्ली कॉलेज ने एक ऐसा माहौल दिया है, जहां से विद्यार्थी ज्ञान, नेतृत्व और संस्कारों से परिपूर्ण होकर निकलते हैं. मुझे विश्वास है कि यह बैच संस्थान का नाम रोशन करेगा. कार्यक्रम में भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो भावानंद चौधरी, अनंत कुमार महतो महतो, समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो नकुल महतो, परीक्षा नियंत्रक प्रो त्रिभुवन महतो, इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो विश्वनाथ मुंडा, श्यामल कुमार दे, निशिकांत महतो एवं सुमंत महतो आदि ने विद्यार्थियों को संबोधित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कॉलेज की छात्रा शेफाली कुमारी एवं राधारानी ने गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन पूर्ववर्ती छात्र चंदन विश्वकर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो नकुल चन्द्र महतो ने किया. इस मौके पर कॉलेज के सभी छात्र, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है