स्कूलों में तिरंगा यात्रा का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सिल्ली के विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया.

By VISHNU GIRI | August 14, 2025 7:38 PM

सिल्ली. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सिल्ली के विभिन्न स्कूलों के स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. सिल्ली एसएस हाइस्कूल सिल्ली सभी बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर अपने स्कूल से सिल्ली प्रखंड मुख्यालय तक आये. देश भक्ति नारों से हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया. अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने बच्चों को संबोधित करते हुए हर घर तिरंगे कार्यक्रम का महत्व सहित बच्चों को कई बातों की जानकारी दी. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक आदि मौजूद थे. सिल्ली के उच्च विद्यालय बंता सहित अन्य कई स्कूलों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बच्चों ने स्कूलों से निकलकर सड़कों पर जाकर लोगों के बीच कार्यक्रम की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है