दिन व रात में गश्त कर विशेष निगरानी पर जोर
डीएसपी अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में बेड़ो अंचल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक हुई.
प्रतिनिधि, बेड़ो.
पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में बुधवार को डीएसपी अशोक कुमार राम की अध्यक्षता में बेड़ो अंचल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक हुई. जिसमें बाजारों में विशेष निगरानी, चोरी व लूट की घटना नहीं हो, इसके लिए हरसंभव निरोधात्मक कार्रवाई, दिन की गश्त में बैंक चेकिंग व रात्रि गश्त में ज्वेलरी शॉप, एटीएम व अन्य विशेष प्रतिष्ठानों की निगरानी करने, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी, पूर्व के आरोपी अपराधियों की निगरानी व नियंत्रण करने, अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक, पशु तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई तथा थाना में आगंतुकों की शिकायत पर त्वरित सुनवाई व कार्रवाई करने तथा पुराने लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन के निर्देश दिये गये हैं. वहीं सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल रखने का आदेश दिया. बैठक में बेड़ो सर्किल इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव, लापुंग थाना प्रभारी गोबिंद कुमार, इटकी थाना प्रभारी मनीष कुमार व नरकोपी नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव उपस्थित थे.अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस उपाधीक्षक ने थानेदारों के साथ की बैठक
फोटो- बैठक में उपस्थित डीएसपी व सर्किल इंस्पेक्टर.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
