पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होने देंगे : चमरा
झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजनांतर्गत छात्रवृत्ति वितरण की अद्यतन स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की.
रांची. झारखंड सरकार के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री चमरा लिंडा ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजनांतर्गत छात्रवृत्ति वितरण की अद्यतन स्थिति को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की. इसमें कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत 11,34,183 विद्यार्थियों को लाभांवित करने का लक्ष्य निर्धारित था. इनमें से अब तक 7,45,557 विद्यार्थियों के बैंक खातों में 1202.89 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया जा चुका है. मौके पर मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से लगभग 900 करोड़ रुपये की बकाया राशि अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है, जिसके कारण शेष पात्र विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति भुगतान प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र को औपचारिक पत्र भेजकर बकाया राशि शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया है, ताकि छात्रवृत्ति वितरण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आये. राज्य सरकार विद्यार्थियों के भविष्य और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है. छात्रवृत्ति केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि यह सामाजिक न्याय और अवसर की समानता का प्रतीक है. सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए गंभीर है कि कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
