Elephant Rampage: गुस्से में हैं गजराज, झारखंड में चार लोगों को मार डाला, तीन घायल
Elephant Rampage: झारखंड के गुमला और सिमडेगा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. गुमला में जहां हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिमडेगा में भी गजराज गुस्से में दिखे. यहां भी उन्होंने आतंक मचाया. दो लोगों को कुचलकर मार डाला.
Elephant Rampage: रांची-झारखंड में गजराज गुस्से में हैं. इनके आतंक से लोगों में दहशत है. गुमला और सिमडेगा में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इनके हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है, जबकि तीन ग्रामीण घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके साथ ही आर्थिक सहायता दी गयी.
गुमला में दो को पटककर मार डाला
गुमला जिले के पालकोट प्रखंड के बरडीह और देवगांव चापाटोली गांव में हाथियों ने दो लोगों को पटककर मार डाला, जबकि तीन ग्रामीण हो गए. मृतकों में देवगांव चापाटोली निवासी ख्रीस्टोफर एक्का (60 वर्ष) और तेतरटोली निवासी हेमावती देवी (40 वर्ष) शामिल हैं. घायलों में बारडीह निवासी इमिल बा (55 वर्ष), उसकी पत्नी क्लारा बा (45 वर्ष) और देवगांव चापाटोली निवासी अजय मिंज (40 वर्ष) शामिल हैं.
मृतक के परिजनों को दी गयी 10 हजार सहायता राशि
सिमडेगा जिले के बानो में हाथी ने एक महिला समेत दो लोगों को कुचल कर मार डाला. पहली घटना महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुरुइरगी डेबो टोली गांव की है. घर के बाहर रात में सोए विकास ओहदार को हाथियों ने रौंद कर मार डाला. घटना की जानकारी सुबह परिजनों और ग्रामीणों को हुई. वार्ड सदस्य संदीप समद और बेड़ाइरगी मुखिया हेलेना कंडुलना को दी गयी. इसके बाद थाना और वन विभाग को सूचना दी गयी. मृतक के परिजनों को तत्कल सहायता राशि के रूप में 10 हजार रुपए दिए गए.
जंगल में महिला को कुचलकर मार डाला
सिमडेगा की दूसरी घटना बानो थाना क्षेत्र की पबुड़ा पंचायत के जमांग गांव की है, जहां हाथी ने 45 वर्षीया महिला को कुचल कर मार डाला. महिला की पहचान सिबरिया लुगुन के रूप में हुई है. मृतका सुबह महुआ चुनने गयी थी. इसी बीच महिला का हाथी से आमना-सामना हो गया और हाथी ने कुचलकर डाला. वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल सहायता राशि के रूप में 10 हजार दिया.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति
