Ranchi news : इडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर मुकदमा चलाने की मांगी अनुमति

पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम पर योजनाओं में कमीशन की राशि में हिस्सा लेने का आरोप है

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2025 6:17 PM

रांची. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ योजनाओं में कमीशन की राशि में हिस्सा लेने के आरोप में मुकदमा चलाने की अनुमति राज्य सरकार से मांगी है. इसके लिए इडी ने राज्य सरकार को पत्राचार किया है. मालूम हो कि ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से पूछताछ के बाद मिले तथ्यों के आधार पर इडी के अधिकारियों ने 15 मई 2024 को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ की थी. लंबी पूछताछ के बाद इडी ने साक्ष्य के आधार पर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया था.

जहांगीर आलम के ठिकाने से 32 करोड़ नकद मिले थे

वीरेंद्र राम ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि ग्रामीण विकास मंत्री सहित अन्य को योजनाओं की राशि में प्राप्त कमीशन में हिस्सा दिया जाता था. इसी पूछताछ के आधार पर इडी ने आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और पूर्व मंत्री के करीबी जहांगीर आलम के ठिकाने पर छापेमारी भी की थी. इस छापेमारी के दौरान जहांगीर आलम के ठिकाने से इडी को करीब 32 करोड़ रुपये नकद मिले थे. इसे इडी ने जांच के बाद जब्त कर लिया था. वहीं, दूसरी ओर संजीव लाल के ठिकाने पर भी छापेमारी के दौरान कमीशन की राशि का विस्तृत ब्योरा मिला था. इन्हीं तथ्यों के आधार पर इडी ने नोटिस भेजकर पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए बुलाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है