Ranchi News : आधे घंटे की बारिश में नालियां उफनीं, सड़कों पर पसरी गंदगी

बारिश से शहर के कई मोहल्लों की सूरत बिगड़ी

By SUNIL PRASAD | April 14, 2025 9:59 PM

रांची. सोमवार को करीब आधे घंटे की बारिश में सड़कों पर नाली का काला (गंदा) पानी बहने लगा. यह स्थिति नालियों के जाम रहने के कारण हुई. बारिश होने पर जाम पड़ी नालियों का पानी उफन कर सड़कों पर बहने लगा. कोकर, मेन रोड, जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप, कांके रोड, रातू रोड, मधुकम में काफी देर तक बारिश का पानी सड़कों पर थमा रहा. बारिश रुकने के बाद पानी नाले से होकर निकल गया, लेकिन गंदगी सड़कों पर पसर गयी. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है