ranchi news : रांची के दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में खुला मिलेट प्रसंस्करण यूनिट

मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम अंतर्गत दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आइसीएआर अटारी जोन-चार के सहयोग से मिलेट प्रसंस्करण यूनिट खोला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2025 4:34 AM

रांची. मोरहाबादी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम अंतर्गत दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आइसीएआर अटारी जोन-चार के सहयोग से मिलेट प्रसंस्करण यूनिट खोला गया. इसका उदघाटन सोमवार को आइसीएआर अटारी जोन-चार के निदेशक डॉ अंजनी कुमार, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद, प्रधान वैज्ञानिक डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ डीवी सिंह, डॉ मोनोबुल्लाह, बीएयू प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ जगन्नाथ उरांव ने किया. इस अवसर पर राज्य के 23 कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिकों की दो दिवसीय कार्यशाला भी हुई. डॉ अंजनी कुमार ने अहम निर्देश दिये. प्रधान वैज्ञानिक डॉ डीवी सिंह ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान खींचा.

विश्वकर्मा महासभा ने ज्ञानी जैल सिंह की जयंती मनायी

अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा द्वारा सोमवार को न्यू मार्केट रातू रोड में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप सोनी ने कहा कि ज्ञानी जैल सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री व भारत के गृह मंत्री रहे. राष्ट्रपति बनकर देश की सेवा की. भारत की आजादी में इनकी अहम भूमिका थी. मौके पर प्रधान महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, राकेश शर्मा, अरुण शर्मा, विद्यानंद विद्यार्थी, रमेश शर्मा, सूरज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है