दिव्यागों के बीच उपकरणों का वितरण

समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया.

By VISHNU GIRI | August 12, 2025 7:35 PM

सिल्ली. प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुख्यालय परिसर में मंगलवार को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जांच सह सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बलराम सिंह मुंडा उपस्थित हुए. शिविर में प्रखंड के सभी सरकारी व निजी विद्यालय के बच्चे शामिल हुए. इसमें तीन से 18 वर्ष के बच्चों की दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण किया गया. अतिथियों ने विगत वर्ष में चिन्हित कुल 62 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया. बच्चों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, क्लच एल्बो, रोलेटर, मानसिक संवेदक कीट, सीपी चेयर, श्रवण यंत्र एवं बौद्धिक अक्षमता वाले बचौं को टीएलएम किट आदि दिए गये. शिविर में सत्र 2025-26 के लिए 139 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरन कर उनकी जांच की गयी. रिसोर्स शिक्षिका शोभा सिंह एवं सुरेश चौधरी ने जानकारी दी कि 113 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया गया. चिह्नित किये बच्चों को दिसंबर माह तक सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजन में बीपीओ मनोज कुमार, कृष्णा हेमरोम, बीआरपी संगीता कुमारी, मेघनाथ राम , संगीता टोप्पो, शिक्षक उमेश कुमार महतो, मिथुन चंद्र महतो, उमेश चन्द्र महतो, दुबेन्दु महतो, कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश सेठ, प्रेम महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है