Ranchi News : पशुपालकों के बीच 50 लाख की परिसंपत्ति का वितरण

क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय में मेला

By SUNIL PRASAD | March 25, 2025 12:38 AM

रांची. पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय परिसर में मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने पशुपालकों के बीच करीब 50 लाख रुपये की परिसंपत्ति बांटी. कुल 84 पशुपालकों को इसका लाभ मिला. श्री रंजन ने कहा कि राज्य सरकार पशुपालकों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. मेगा सह प्रदर्शनी में 800 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया. जिन्हें पशुपालन विभाग की योजना की जानकारी दी गयी. मौके पर नकुल सिंह, मदन महतो, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है