Ranchi News : सिविल कोर्ट में सब्सिडी रेट पर पैथोलॉजी सेंटर खोलने की मांग
रांची जिला बार एसोसिएशन ने प्रधान न्यायायुक्त का लिखा पत्र
रांची. रांची जिला बार एसोसिएशन (आरडीबीए) ने प्रधान न्यायायुक्त से सिविल कोर्ट परिसर में सब्सिडी रेट पर पैथोलॉजी जांच सेंटर खोलने की मांग की है. आरडीबीए महासचिव संजय विद्रोही ने इस संबंध में प्रधान न्यायायुक्त को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर में पुराने डालसा कार्यालय के थोड़ा आगे वकीलों के लिए डिस्पेंसरी खोली गयी है. किसी प्रकार की छोटी बीमारी होने पर सिविल कोर्ट के वकील वहां जाकर इलाज करा लेते हैं. उसी डिस्पेंसरी के सामने पैथोलॉजी सेंटर खाेलने की मांग की जा रही है. टिकट काउंटर के लिए न्यायायुक्त को आवेदन : आरडीबीए ने सिविल कोर्ट परिसर में रेलवे टिकट काउंटर भी खोलने की मांग की है. इस संबंध में प्रधान न्यायायुक्त को आरडीबीए की ओर से आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि इससे वकील, मुवक्किल सहित आम लोगों को भी सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
