सिल्ली में माता के दर्शनों के लिए पंडालों में भीड़

सिल्ली मुरी एवं आसपास क्षेत्रों में मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है

By VISHNU GIRI | September 30, 2025 7:13 PM

सिल्ली. सिल्ली मुरी एवं आसपास क्षेत्रों में मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है. पूरे इलाके में वैदिक मंत्रोच्चार से इलाका गुंजायमान हो रहा है. मंगलवार को महाअष्टमी के दिन श्रद्धालुओं ने व्रत रख कर पूजा अर्चना की. शाम से रात तक पूजा पंडालों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पंडालों में पूजन के दौरान बज रहे ढांक की गूंज से पूरा इलाका गुंजायमान रहा. पंडालों में समिति के सदस्यों द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया गया. व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त करती रही. पूजा समिति के सदस्य भी प्रशासन को भरपूर सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है