Coronavirus in Jharkhand Update: झारखंड में 27 जुलाई को 204 नये कोरोना के मरीज मिले, 90 लोगों की Covid19 से राज्य में हो चुकी है मौत

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है. कोरोना के 587 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8479 पहुंच गया है. अब तक 3704 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 4689 एक्टिव केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2020 10:11 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है. कोरोना के 587 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8479 पहुंच गया है. अब तक 3704 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 4689 एक्टिव केस हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ…

लाइव अपडेट

204 नये कोरोना के मरीज मिले, 90 लोगों की Covid19 से हो चुकी है मौत

झारखंड में 27 जुलाई को 204 नये कोरोना के मरीज मिले. इस बीमारी से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 4 की मौत हुई. रांची में 2, तो हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूम में एक-एक व्यक्ति की जान गयी. चतरा में 3, देवघर में 1, पूर्वी सिंहभूम में 7, गढ़वा में 13, गिरिडीह में 18, गोड्डा में 6, गुमला में 42, जामताड़ा में 9, पश्चिमी सिंहभूम में 10, खूंटी में 14, कोडरमा में 7, लातेहार में 2, लोहरदगा में 1, रामगढ़ में 15, रांची में 39, सरायकेला में 4 और सिमडेगा में 13 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है.

रिम्स की आ गयी जांच रिपोर्ट, अब तक 70 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) की कोरोना जांच रिपोर्ट आ गयी है. यहां सोमवार को 716 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 70 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. सबसे ज्यादा 37 पॉजिटिव केस गुमला में मिले हैं. खूंटी में 12, गढ़वा में 9, रांची में 5, रामगढ़ में 4 और रिम्स में 3 नये केस मिले हैं.

बुंडू में 28 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की अपील

बुंडू में 28 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. 27 जुलाई को मोटरसाइकिल रैली निकालकर बुंडू से सभी दुकानदारों से इस लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील की गयी है. रांची जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण में आयी तेजी के बाद आम लोगों की पहल पर यह रैली निकाली गयी.

चतरा के इटखोरी थाना में 5 लोगो कोरोना पॉजिटिव मिले

चतरा जिला के इटखोरी थाना में 5 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह इस थाना में अब तक 6 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. सोमवार को तीन चौकीदार, एक होमगार्ड और एक पुलिस वाले में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. सभी को चतरा स्थित कोविड19 सेंटर भेज दिया गया है. तीन दिन पहले इसी थाना का एक होमगार्ड कोरोना से संक्रमित पाया गया था.

बड़कागांव में कोरोना के दो मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत, बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

हजारीबाग जिला के बड़कागांव प्रखंड में 2 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है. बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित मनरेगा कर्मी एवं बड़कागांव थाना के एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अंचल अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. इसके बाद से लोगों में डर घर कर गया है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की अब भी बाजारों और बैंकों में धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. ज्ञात हो कि पिछले दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से बड़कागांव थाना एवं अंचल व प्रखंड कार्यालय को सील कर दिया गया था.

29 या 30 जुलाई को फिर से होगी लालू प्रसाद यादव की कोरोना जांच

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की एक बार फिर से कोरोना जांच होगी. उनकी जांच 29 या 30 जुलाई को हो सकती है. सोमवार (27 जुलाई) को उनके रूम को सैनिटाइज किया गया. दरअसल, पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के एक सेवादार के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनकी और उनके साथ रहने वाले लोगों की कोरोना जांच करायी गयी थी. लालू प्रसाद की रिपोर्ट तो निगेटिव आयी, लेकिन उनके तीन सेवादार कोरोना पॉजिटिव निकले. इसलिए फिर से उनकी कोरोना जांच करायी जायेगी.

जमशेदपुर के MGM में खुला कोरोना ओपीडी

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए कोरोना ओपीडी की शुरुआत की गयी है. जिला में अब तक दो दर्जन से अधिक नर्स इस बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं. 5 डॉक्टर और आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

रांची में दुकानों-मकानों को निगम ने कराया सैनिटाइज

राजधानी रांची में दुकानों और मकानों को सैनिटाइज किया गया है. वार्ड नंबर 20 में रांची नगर निगम की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया.

तोरपा में कपड़ा व्यवसायी निकला कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला के तोरपा में एक कपड़ा व्यवसायी कोरोना से संक्रमित पाया गया है.

धनबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण से आरपीएफ जवान की मौत

धनबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित आरपीएफ के एक जवान की सोमवार को कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गयी. गोमो पोस्ट में तैनात जवान को तीन दिन पहले कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को दोपहर बाद उसकी मौत हो गयी. धनबाद में अब तक कोविड19 से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

लातेहार में पुलिस की लापरवाही, कोविड केयर सेंटर से हत्या का आरोपी फरार

लातेहार में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. यहां के एक कोविड केयर सेंटर से हत्या का आरोपी फरार हो गया है. कोरोना पॉजिटिव पाये गये इस शख्स पर भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या करने का आरोप है.

सर्किट हाउस में अस्थायी समाहरणालय शुरू

धनबाद कोषागार के एक कर्मी के कोविड-19 (covid-19) संक्रमित पाये जाने के बाद धनबाद समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय आज से पूर्णत : बंद कर दिया गया. दोनों ही दफ्तरों में दो दिनों तक पूर्ण सनिटाइजेशन होगा. दूसरी तरफ, सोमवार को सर्किट हाउस में अस्थायी समाहरणालय शुरू हुआ है. उपायुक्त यहीं से काम कर रहे हैं.

धनबाद समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय बंद

धनबाद कोषागार के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद समाहरणालय और अनुमंडल कार्यालय को बंद कर दिया गया है. उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह ने (26 जुलाई, 2020) को बताया कि एहतियात के तौर पर 2 दिनों तक यानी 27 एवं 28 जुलाई को डीसी कार्यालय, कोषागार, अनुमंडल कार्यालय बंद रहेगा.

587 नये संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है. कोरोना के 587 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8479 पहुंच गया है. अब तक 3704 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 4689 एक्टिव केस हैं.

जरूरी होने पर करें कॉल

कोडरमा के तिलैया थाना के प्रवेश द्वार पर एक बॉक्स रखा गया है, जिसमें लोग अपनी शिकायत या आवेदन पत्र दे सकते हैं. प्रवेश द्वार पर ही एसपी, एसडीपीओ व थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर देते हुए लोगों से जरूरी होने पर संपर्क करने की अपील की गई है. आपको बता दें कि विभिन्न थाना में तैनात जवान लगातार संक्रमित मिल रहे हैं. इससे पहले कोडरमा व ढाब थाना के कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

तिलैया थाना 48 घंटे के लिए सील

कोडरमा : तिलैया थाना के दो पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद थाना को सील कर दिया गया है. 48 घंटे तक थाना में कोई कामकाज नहीं होगा. थाना भवन व परिसर को सेनिटाइज करते हुए इसे सील किया गया है.

चांडिल और कोडरमा थाना सील

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना से 32 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद चांडिल थाना को सील कर दिया गया है. कोडरमा के तिलैया थाना को भी सील किया गया है. यहां 2 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

मौत की झूठी खबर फैलायी, एफआइआर दर्ज

रांची के रिसालदार बाबा स्थित कोविड सेंटर में मरीज की मौत की झूठी खबर फैलाने पर सेंटर के इंसिडेंट कमांडर मनोज कुमार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में लिखा है कि दिन के 12 बजे उनके मोबाइल पर स्मिता नामक लड़की का व्हाट्सएप मैसेज आया. इसमें लिखा था कि रिसालदार बाबा कोविड सेंटर में एक मरीज की मौत हो गयी है. सभी डॉक्टर व नर्स अस्पताल से बाहर निकल गये हैं. यहां न तो मरीजों को भोजन दिया जा रहा है न ही पानी मिल रहा है. कोई भी अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पा रहा है. इस मैसेज के कारण तीन घंटे तक प्रशासनिक अधिकारी परेशान रहे.

रिम्स में शव के लिए घंटों इंतजार

कोरोना संक्रमित मृतक के शव के इंतजार में परिवार घंटों खड़ा रहा. रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में रविवार को चितरपुर गोला का रहने वाला एक परिवार कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार के इंतजार में दिनभर बैठा रहा. जानकारी के अनुसार शव का अंतिम संस्कार कब होगा, यह बताने वाला वहां कोई नहीं था.

डॉक्टर की रिपोर्ट दोबारा आयी पॉजिटिव

26 जुलाई (रविवार) को एक डॉक्टर की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आयी. इधर, रांची के विभिन्न इलाके से भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसमें पुलिस लाइन, हवाई नगर, हरमू, धुर्वा, अपर बाजार, चूना भट्ठा, नाला रोड, कोकर व बरियातू क्षेत्र के लोग शामिल हैं. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गयी है. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों को चिह्नित कर खाली जगह वाले अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

रांची से 96 नये संक्रमित

रांची में रविवार को 96 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व रिम्स के डॉक्टर व कर्मचारी की संख्या 34 है. इन संक्रमितों में रिम्स के तीन जूनियर डॉक्टर सहित नर्स व कर्मचारी शामिल हैं. इसके साथ ही अब तक कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 49 हो गयी है.

183 मरीज हुए स्वस्थ

झारखंड में जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उस रफ्तार से कोरोना के मरीज स्वस्थ नहीं हो रहे हैं. इसी कारण से रिकवरी रेट में काफी कमी आयी है. पिछले 24 घंटे में 183 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही अब तक 3704 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना के कुल 8457 केस

झारखंड में कोरोना का जाल तेजी से फैलता जा रहा है. रोजाना आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 547 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8457 हो गयी है.

कोरोना से कुल 89 की मौत

पिछले 24 घंटे में झारखंड में चार और कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

547 नये संक्रमित

कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से चार और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना के 547 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8457 पहुंच गया है. अब तक 3704 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version