राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण दर 10.9 प्रतिशत, 13 दिन में बढ़ी 2.24 फीसदी

रांची में कोरोना संक्रमण दर 10.9 प्रतिशत

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2020 7:08 AM

रांची : राजधानी में कोराेना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ाें की मानें, तो छह सितंबर को रांची में कोरोना संक्रमण दर बढ़ कर 10.09 फीसदी तक पहुंच गयी है. 25 अगस्त काे संक्रमण की दर 7.85 फीसदी थी. यानी बीते 13 दिनों में संक्रमण दर में 2.24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

यह चिंता की बात है. कोरोना के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. अगर भीड़-भाड़ वाले इलाके में लापरवाही बरतनी जारी रही, तो कोरोना संक्रमण दर का आंकड़ा तीन से पांच फीसदी तक पहुंच सकता है. सदर अस्पताल के विशेषज्ञों की मानें, तो रैपिड एंटीजन टेस्ट करा कर ही संक्रमण दर को कम किया जा सकता है.

दूसरी ओर, रांची में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन अब रिजर्व बेड का खाका तैयार कर रहा है. वर्तमान बेड की उपलब्धता के अलावा करीब 1200 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने की योजना तैयार कर ली गयी है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version