युवा लेखकों की हो रही है तलाश, इस प्रतियोगिता में चयनित होकर जीत सकते हैं 50000 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति, ऐसे करें आवेदन

इस प्रतियोगिता के माध्यम से 30 वर्ष से कम उम्रवाले युवा व उभरते लेखकों की तलाश कर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. इसमें चयनित लेखक को प्रतिमाह 50 हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. यह छात्रवृत्ति छह माह तक दी जायेगी. यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्य व संस्थानों के प्रधान को पत्र लिख कर युवा लेखकों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है. लेखकों को प्रशिक्षण देने का कार्य नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) को दिया गया है. एनबीटी युवा विजेता लेखकों को प्रख्यात लेखकों/संरक्षकों द्वारा प्रशिक्षित करायेगा.

By Prabhat Khabar | June 30, 2021 10:23 AM

Scholarship Program For Young Authors 2021 रांची : केंद्र के निर्देश पर सभी विवि व कॉलेजों से युवा लेखकों की तलाश की जा रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा युवा लेखकों को सलाह देने के लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत स्कीम फॉर मेंटरिंग यंग अॉथर ( Scheme For Mentoring Young Authors ) आरंभ किया गया है. इसके लिए 31 जुलाई 2021 तक आवेदन किया जा सकता है. अावेदन के दौरान ही प्रतियोगिता होगी.

इस प्रतियोगिता के माध्यम से 30 वर्ष से कम उम्रवाले युवा व उभरते लेखकों की तलाश कर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. इसमें चयनित लेखक को प्रतिमाह 50 हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. यह छात्रवृत्ति छह माह तक दी जायेगी. यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, कॉलेजों के प्राचार्य व संस्थानों के प्रधान को पत्र लिख कर युवा लेखकों को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है. लेखकों को प्रशिक्षण देने का कार्य नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) को दिया गया है. एनबीटी युवा विजेता लेखकों को प्रख्यात लेखकों/संरक्षकों द्वारा प्रशिक्षित करायेगा.

क्या करना है युवा लेखकों को

युवा लेखक (https//www.mygov.in) के माध्यम से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता परीक्षा को आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष्य में इसे भारत के अमृत महोत्सव के साथ जोड़ा गया है.

इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता से जुड़ी घटनाअों, स्वतंत्रता संग्राम की अवधि के दौरान वीरता की गाथा, अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में लेखन को बढ़ावा देना है. विजेताअों की घोषणा 15 अगस्त 2021 को की जायेगी. युवा लेखकों को प्रख्यात लेखक/संरक्षक प्रशिक्षित करेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version