Ranchi News : संविधान सम्मान रक्षा यात्रा निकाली

एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समाज को अधिकारों के प्रति जागरूक किया

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 9:02 PM

रांची. एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर शनिवार को पुराने विधानसभा के समीप से डोरंडा स्थित भीमराव अंबेडकर चौक तक संविधान सम्मान रक्षा यात्रा निकाली गयी. इस कार्यक्रम में एसटी, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों की भागीदारी रही. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतीकात्मक स्वरूप को फूलों से सजी गाड़ी में रखकर यात्रा में शामिल लोगों ने उनके जयकारे लगाये. इस दौरान लोग अपनी मांगों की तख्ती भी लिये हुए थे. यात्रा मार्ग में बिरसा मुंडा, कर्पूरी ठाकुर, संत रविदास व भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. यात्रा का समापन अल्बर्ट एक्का चौक स्थित शहीद अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. यात्रा के दौरान सरकार से एससी, एसटी, ओबीसी की जातीय जनगणना कराने और संविदा पर बहाली बंद करने की मांग की गयी. यात्रा में आरपी रंजन, देव कुमार धान, दशरथ चंद्र दास, रामलाल राम, विद्याधर प्रसाद, शमीम खान, पुनिया नायक, तुरी सुंडी, अशोक चौरसिया समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है